निर्भया मोबाईल: मोती गार्डन में पुलिस ने दी दबिश पकड़ायें जाने पर एक-दूसरे के बताने लगे रिश्तेदार
बालाघाट । दिल्ली निर्भया केस के बाद युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मोबाईल की शुरूआत की गई थी। यह निर्भया मोबाईल टीम कन्या स्कूल, महिला महाविद्यालय सहित उद्यानों और अन्य जगहों पर जहां, छात्राओं, युवतियों और महिलाओं का आवागमन होता वहां कोई मनचला उन्हें न छेड़े या फिर महिलाओं के साथ होने वाली चिन्हित स्थानों पर होने वाली घटनाओं पर नजर रखती थी किन्तु किसी कारणवश वह काफी समय से बंद हो गई थी जिससे कन्या स्कूल, महाविद्यालय और उद्यानों में युवकों की आमद बढ़ गई वही कोतवाली से लगे उद्यान में भी पे्रमी युगलों के बैठकर अश£ील हरकत करने की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार 18 जनवरी से प्रांरभ की गई निर्भया मोबाईल की शुरूआत से ही सीएसपी अपूर्व भलावी, कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलांत, निर्भया मोबाईल प्रभारी प्रीति सिंगोतिया सहित महिला आरक्षकों के साथ पुलिस बल ने मोती उद्यान का निरीक्षण किया जहां कुछ साथ बैठेयुवक-युवतियों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया तो पहले वह एक-दूसरे को रिश्तेदार बताने लगे और जब पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क करने की बात कही तो वह सरेंडर होकर दोबारा ऐसा नहीं करने का भरोसा दिलाने लगे।इस दौरान देखने में आया कि कुछ युवा डे्रस कोड में भी उद्यान में बैठकर मटरगश्ती कर रहे है जिन्हें समझाईश देकर और उठक-बैठक करवाकर पुलिस ने साफ हिदायत दी कि दोबारा उद्यान में एकांत वाले स्थान पर न बैठे और स्कूल डे्रस पर बिल्कुल नजर नही आये, अन्यथा इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर उन पर कार्यवाही की जायेगी। हालांकि पुलिस को देखते ही मैदान में अपने महिला और पुरूष दोस्तो के साथ बैठे लोग मुंह छिपाते भी नजर आये। हालांकि पहली बार में पुलिस ने उन्हें समझाईश देकर घर के लिए रवाना कर दिया है। इस मामले में सीएसपी अपूर्व भलवाी ने बताया कि हमे शिकायत मिली थी कि उद्यान में असामाजिक तत्व बैठे रहते है जिसे संज्ञान में लेकर निरीक्षण किया तो पाया कि अनावश्यक रूप से यहां बैठे थे जिन्हें समझाईश दी गई है, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होनें बताया कि निर्भया मोबाईल प्रारंभ हो गई है। हमारा प्रयास होगा कि यह निरंतर चलती रहे। एक सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि यहां समय-समय पर चेंकिंग की जायेगी और यदि कोई नशा करते पाया जाता है तो कार्यवाही के साथ ही उससे पता किया जायेगा कि वह यहां नशीला पदार्थ कहां से लाया है।