पूज्य सर्व ब्राह्मण पदभार समारोह कार्यक्रम आगामी 20 फरवरी को आयोजित

 पूज्य सर्व ब्राह्मण पदभार समारोह कार्यक्रम आगामी 20 फरवरी को आयोजित




बालाघाट। नगर मुख्यालय बालाघाट के होटल गुलमोहर में पूज्य ब्राह्मण समाज संगठन का पदभार ग्रहण समारोह रखा गया है जिसमें सभी प्रकार के बालाघाट जिले में निवास कर रहे ब्राह्मण समाज के लोगों से बैठक में सम्मिलित होने की अपील की गई है जिसमें गुजराती ब्राह्मण,मारवाड़ी ब्राह्मण, राजस्थानी ब्राह्मण, महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण, सभी ब्राह्मणों को संगठन में समावेश किया जाएगा 20 तारीख को होटल गुलमोहर में समस्त ब्राह्मण समाज का पदभार ग्रहण समारोह है जो कि पूरे वैदिक रुप से संपन्न होने जा रहा है इसके लिए सभी ब्राह्मण जनों से अपील की गई  कि बैठक में आकर एकता का परिचय दें और संगठन से जुड़े ।

बालाघाट जिले में पूज्य सर्व ब्राह्मण सभा का गठन किया जा रहा है जिसमें उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी उपस्थित रहेंगे लोगों के द्वारा तरह-तरह की बातें  हुई की अलग संगठन बनाकर ब्राह्मणों को तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है यह बात कहीं से भी सही नहीं है कुछ व्यस्तता के कारण ऐसा लगा की ब्राहमण समाज बालाघाट में आज से नहीं कई वर्षों से निवास कर रहे हैं परंतु ऐसा लगा कि जो ब्राह्मण समाज के संगठन चल रहे हैं कुछ ना कुछ कारणों से पहुंच वहां तक नहीं पहुंच पा रही है जहां तक जाना चाहिए उन संगठनों के सहयोग जो वहां तक नहीं पहुंच पाते जहां तक उन्हें जाना चाहिए वह हम लोगों से मिले जो हमारे अंतिम छोर के ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को लाभ पहुंच सके इसके पहले पूज्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा जी रहे उनके बाद राजेश पाठक जी सभी ने अपने पद की गरिमा बनाते हुए कार्य किया परंतु कोरोना काल के बाद जो भयावाह महामारी हमारे बीच में आई तब संपूर्ण देश बंद हो गया था ब्राह्मण समाज के व्यक्ति एवं देशवासियों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ा इसलिए संगठन के माध्यम से आखिरी छोर के ब्राह्मण तक हमें पहुंचना अति आवश्यक होगा ताकि किसी भी विपदा में हम समाज के व्यक्ति का सहयोग कर सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.