भारतीय मजदूर संघ तथा संबंधित संगठनों की प्रमुख मांगों को लेकर 22 फरवरी को एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन, रैली
बालाघाट। भारतीय मजदूर संघ तथा भारतीय मजदूर संघ से जुड़े समस्त संबंधित संगठनों की अपनी प्रमुख न्यायोचित मांगों को लेकर दिनांक 22 फरवरी 2022 को बस स्टैंड बालाघाट में 11:00 बजे से धरना ,प्रदर्शन, रैली आयोजित है, जिसमें प्रमुख मांग सभी वर्गों के समस्त विभागों में काम करने वाले संघटित तथा असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा ,पेंशन ,बीमा का लाभ देते हुए उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए ,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, तथा विनियमित कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, वन सुरक्षा श्रमिक ,छात्रावास के अंशकालीन श्रमिक , कर्मचारी नगर पालिका ,वन विभाग ,लोक निर्माण विभाग तथा समस्त विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को सामाजिक सुरक्षा पेंशन बीमा का लाभ दिया जाए,
भारतीय मजदूर संघ द्वारा वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी तथा कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ अनेकों बार आंदोलन प्रदर्शन ,रैली के माध्यम से श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय, शोषण तथा श्रमिकों की न्यायोचित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन को अनेकों बार दिया गया है ,लेकिन आज तक श्रमिकों तथा कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसे संपूर्ण संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों में भारी आक्रोश व्याप्त है ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रम नियमों को अनदेखा कर श्रमिकों अन्याय किया जा रहा है ।
बाइट?
राजेश वर्मा
विभाग प्रमुख
भारतीय मजदूर संघ बालाघाट