आगामी 6 मार्च को जिला चिकित्सालय बालाघाट में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन ।
बालाघाट। बालाघाट नगर मुख्यालय के शुक्ला नर्सिंग होम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) बालाघाट द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आगामी 6 मार्च 2022 को जिला चिकित्सालय बालाघाट में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो पूर्णता निशुल्क होगा ।
शुक्ला नर्सिंग होम में आज डॉक्टरों के द्वारा आगामी 6 मार्च को बालाघाट आयोजित निशुल्क कैंसर जांच शिविर की जानकारी देते हुए बताया गया कि पीडि़त मरीज की पहले जांच कि जाएगी। उसके बाद उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और इलाज में आने वाले खर्च जो श्रमिक कार्ड,संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, के माध्यम से निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।