छात्र बोले- पढ़ाई प्रभावित, परीक्षा की बड़े तारीख

 छात्र बोले- पढ़ाई प्रभावित, परीक्षा की बड़े तारीख



बालाघाट। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सरकार केनिर्देशानुसार एक फरवरी मंगलवार से कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12 वीं तक के समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूल खोल दिए गए हैं। स्कूल खुलते ही छात्रों में त्साह देखा गया। स्कूल प्रबंधन इस बात से लेकर चिंतित नजर आया कि जिले में सर्दी-खांसी व बुखार का सीजन चल रहा है। ऐसे में संक्रमण बढऩे का भी खतरा बढ़ गया है।

उत्कृष्ट स्कूल के बच्चों में दिखा उत्साह

एक पखवाड़़े बाद स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राएं अपने सहपाठियों से मुलाकात कर परीक्षा के विषय में चर्चा करते नजर आए। कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों ने बताया कि पूर्व में स्कूल खुल जाने से शिक्षिकों ने उनका कोर्स बेहतर तरीके से करवाया है, लेकिन दोबारा से स्कूल बंद होने से पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए परीक्षाओं की तिथि बढ़ाई जाना चाहिए बता दें कि फरवरी माह में ही बोर्ड परीक्षा होनी है।

बुढ़ी स्कूल में पहले दिन पहुंचे कम बच्चे

मुख्यालय में संचालित बुढ़ी नवीन स्कूल कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक और कक्षा नवमीं से लेकर दसवीं तक बालक व कक्षा नवमीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक बालिका स्कूल संचालित है। इस स्कूल में मंगलवार को पहले दिन बालिकाओं की उपस्थिति अधिक दिखी और बालकों की उपस्थिति कम दिखी है दरअसल इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने वाले अधिकतर बच्चे छात्रावासों में रहते हैं। जिसके चलते स्कूल में संख्या पहले दिन कम रही है। प्राचार्या ने बताया कि शासन के आदेशानुसार 50 प्रतिशत संख्या के साथ स्कूल का संचालन किया जा रहा है।

इनका कहना

कोरोना कम होने से स्कूल खुले है जो अच्छी बात है, शिक्षकों के मार्गदर्शन पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है। आगामी समय में परीक्षा भी है ऐसे में परीक्षा की तैयारी करने में भी मदद मिलेगी। स्कूल खुलने से खुशी हुई है और सहपाठियों से भी मिलने का मौका मिला है।

पंकज भुंडेकर

विद्यार्थी कक्षा 12 वीं।

इनका कहना

शासन के निर्देशानुसार कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। निश्चित रुप से कोविड के चलते जिस तरह से पढ़ाई होना चाहिए था वह नहीं हो पाई है, इसलिए छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को आगे ब?ाया जाना चाहिए, जिससे परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिल सके।

शरद ज्योतिषी, शिक्षक, भौतिकी।

इनका कहना

शासन के निर्देशानुसार एक फरवरी से कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के स्कूलों का संचालन शुरू कर दिया गया है। कोरोना की तय गाइडलाइन के आधार पर ही स्कूलों का संचालन किया जा रहा है और शासन के निर्देश के तहत ही 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल शुरू कर दिए गए हैं।

अश्विनी उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.