लामता सरपंच सचिव को बचा रहे जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी विकास रघुवंशी
लामता:-विगत दिनों ग्राम पंचायत लामता सरपंच सचिव द्वारा मनरेगा मद से लामता बैहर रोड की बिना अनुमति लिये नाली निर्माण कार्य कराया गया था जिसमे मजदूरों के जगह जे सी बी मशीन से कार्य कराया गया था तथा लामता बाजार हॉट में बने मुख्यमंत्री बाजार शेड को लामता सरपंच द्वारा 30 वर्ष की लीज में दिए जाने की शिकायत हुआ था जिस पर जिला पंचायत बालाघाट द्वारा जांच कराया गया था ये दोनों शिकायत की जांच जनपद पंचायत के ए डी ओ बी एस ठाकुर द्वारा किया गया था , नाली निर्माण की जांच में शिकायतकर्ता की शिकायत सही पायी गयी थी जिस पर जांच अधिकारी का अभिमत है कि सरपंच सचिव द्वारा नाली की मिट्टी खुदाई जे सी बी मशीन से कराया गयी है मनरेगा कार्य मे जे सी बी मशीन से कार्य कराना नियम का उलंघन किया जाना है जो कि अनिमियता एवं भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है उनके अभिमत से 25650 रुपये की वसूली भी सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक से कि गयी । ये दोनों प्रकरण विकास रघुवंशी देख रहे है जिस सरपंच सचिव से राशि वसूली जाती है उस पर पंचायती राज अधिनियम 1993 के अंतर्गत धारा 40 एवं 92 की कार्यवाही कि जाती है परंतु इस प्रकरण को विकास रघुवंशी द्वारा दबा दिया गया है उसी प्रकार हॉट बाजार के 20 कमरों को 30 वर्ष के लीज में देना पंचायती राज अधिनियम 1993 का उलंघन किया जाना है जांच अधिकारी का अभिमत है कि शासकीय धरोहर को लीज में देना सरपंच सचिव को कोई अधिकार नही होने के बावजूद भी हॉट बाजार के कमरों को लीज में दिया गया है जिससे ग्राम पंचायत के राजस्व का हनन करना सिद्ध होता है इसलिए शासनात्मक कार्यवाही करते हुये 20 कमरों का किराया सरपंच सचिव से वसूलने लिखा गया है परंतु विकास रघुवंशी सरपंच सचिव पर कार्यवाही के बजाए बचाने के चक्कर मे फाइल को दबा दिया गया है जिस कारण से सरपंच सचिव पर आज दिनांक तक कोई प्रशासनिक कार्यवाही नही कि गयी है और फाइल को नस्तीबद्ध कर दिया गया है इसलिए पत्राचार के माध्यम से शासन प्रशासन को जानकारी अवगत कराया जा रहा है कि इन दोनों प्रकरण की उचित जांच कराते हुए सरपंच सचिव लामता के परियोजना अधिकारी विकास रघुवंशी पर भी शासनात्मक कार्यवाही किया जावे ।