विशाल नि:शुल्क महिला रोगों की जाँच व उपचार शिविर

 विशाल नि:शुल्क महिला रोगों की जाँच व उपचार शिविर



बालाघाट। नूतन कला निकेतन बालाघाट के तत्वाधान में  विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में 5 मार्च 2022, को दिन शनिवार, प्रात: 10:30 बजे से विशाल नि:शुल्क महिला रोगों की जाँच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया है। देशमुख हॉस्पिटल, नागपुर, जिला चिकित्सायल, जैन हॉस्पिटल, बिरसा मुण्डा चेरेटेबल ट्रस्ट, बालाघाट के सहयोग से यह शिविर रखा गया है। इस शिविर में डॉक्टर की सलाह पर बी.पी., ई.सी.जी. एवं शुगर, पेप स्मीयर(कैंसर) की जॉच मुफ्त की जायेगी। एवं इस शिविर में गर्भाशय के अंदर की गठान, गर्भाशय के  अंदर का परदा, छाती में गठान, माहवारी में अचानक खून ज्यादा जाना, अनियमित, ज्यादा खून, जाने वाली माहवारी, माहवारी में खून का कम जाना, बीज नलिका अंदरूनी बाजू से बंद होना, पुराने कैंसर के मरीज, मुंह में दो सप्ताह से छाले, नि: संतान की समस्या, अन्य कोई महिला रोग, दातो के सभी रोगों की जाँच, हड्डी रोग, सांस लेने में तकलीफ, आंखों मे कम दिखना, सर पैर, कमर दर्द, कैंसर के रोगी, घुटने में दर्द वाले मरीज लाभ ले सकते है। शिविर में मध्य भारत की प्रसिद्ध हिस्टेरोस्कोपी एवं लेप्रास्कोपी सर्जन डॉ, सुषमा देशमुख नागपुर, प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ सुधीर देशमुख देशमुख हॉस्पिटल 60, सुरेन्द्र नगर, अजनी चौक के पास, नागपुर एवं बालाघाट के विशेषज्ञ, डॉ. प्रतिभा खोब्रागढ़े, डॉ. अनीता पराशर, डॉ. ज्योति रंगारे बोरकर, डॉ. क्षमता रानी पंवार, डॉ. भीरा अरोड़ा, डॉ. कंचन तेजवानी, डॉ. विराट ठक्कर एम.एस. आर्थो, डॉ अक्षय अरोरा, डॉ. धमेन्द्र रामटेकर व अन्य नागपुर, गोंदिया, बालाघाट के विशेषज्ञ डॉक्टर व टेकनीकल स्टॉफ द्वारा स्त्री रोगों की नि:शुल्क जॉच व उपचार किया जायेगा। साथ ही आगे के ईलाज का मार्गदर्शन व सहयोग कैटरेक्ट के ऑपरेशन देवजी हॉस्पिटल, जबलपुर में नि:शुल्क होंगे तथा दवाईयां भी मुफ्त में दी जायेगी। शिविर स्थल त्रिलोकचंद शांतिदेवी कोचर ट्रस्ट बालाघाट के सहयोग से नूतन कला निकेतन(स्व. जगन्नाथ प्रसाद जायसवाल स्मृति सभागृह) बालाघाट में है। जिलेवासियों से अनुरोध है कि इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठायें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.