नायब तहसीलदार का वाहन पलटा, चालक घायल

 नायब तहसीलदार का वाहन पलटा, चालक घायल





बालाघाट। नायब तहसीलदार, लामटा संदीप नागोसे का सरकारी वाहन शुक्रवार को ग्राम मोहगांव के पास सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में श्री नागोसे को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनके वाहन चालक नितिन के पैर में हल्की चोंटे आई हैं, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लामटा लाया गया। बताया गया कि श्री नागोसे अपने वाहन से बालाघाट से लामटा जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक यूपी 50 एएस 3077 के चालक ने ओवरटेक करते समय नायब तहसीलदार के वाहन क्रमांक एमपी 50 टी 1147 को टक्कर मार दी। इससे नायब तहसीलदार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे उनका वाहन का क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की रिपोर्ट लामता थाना में दर्ज कराई गई है।

इनका कहना है

ड्राइवर के साथ हम लामता न्यायालय आ रहे थे। लगभग दोपहर 12.45 बजे मोहगांव के पास टर्निंग में स्कॉपियों वाहन ने तेजी से ओवरटेक करते हुए हमारी गाड़ी को ठोस मार दी, जिससे हमारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी को क्षति पहुंची है। साथ ही चालक के पैर में चोटे आई है।

संदीप नागोसे,

नायब तहसीलदार, लामता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.