ग्राम छिंदलाई में जंगली सूअर का मांस जप्त
बालाघाट। ग्राम छिंदलई मे मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार वन अमला चाचेरी द्वारा ग्राम घोटी डोली मार्ग पर अपराधियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया एवं उनकी निशानदेही पर ग्राम छिंदलाई में श्री बस्ताराम व परदेसी के घर जंगली सुअर का मांस एवं 2 मोटरसाइकिल वाहन की जब्ती कर वन अपराध क0 2739/48 दि0 26/02/2022 के द्वारा प्ररकण पंजीबद्ध किया गया
यहां यह बता बताया जाना की कार्रवाई में श्रीमान सौरभ सिंह शरणागत परिक्षेत्राधिकारी दक्षिण लामता (सा0) राजेश कुमार पांडे सहायक चाचेरी वनरक्षक श्री हिमांशु डहरवाल, प्रशांत कुमार चौरसिया, कमल किशोर पांडे,दिलीप कुमार बांते,मनीष कूमार मिश्रा, निलयकिती सुखदेवे,आलोक मरकाम श्रीमती रेखा भलावे वाहन चालक साजिद खान, नरेंद्र सोनी ,दीनदयाल पटले एवं मंधूचंद गौतम स्थाई कर्मी मोहन यादव सु. श्रमिक विशेष सहयोग रहा.......