एमडी नशीले पदार्थ के साथ सिवनी के तीन आरोपी गिरफ्तार

 एमडी नशीले पदार्थ के साथ सिवनी के तीन आरोपी गिरफ्तार



बालाघाट। मादक पदार्थ के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कीमती मादक पदार्थ एमडी के साथ सिवनी जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी सिवनी थने से ब्राउन शुगर मामले में फरार आरोपी तो दूसरा सिवनी जिला चिकित्सालय का गार्ड है और उनका एक साथी है। जो नागपुर से एमडी ड्रग्स को बेचने बालाघाट आये  थे, इससे पहले की वह ड्रग्स को वह बेच पाते वह पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस की माने तो आरोपी एमडी ड्रग्स को नागपुर के मोमिनपुरा से लेकर बालाघाट विक्रय करने पहुंचे थे। गिरफ्तार किये गये आरोपी में सिवनी कोतवाली अंतर्गत एसपी बंगले के पीछे बारापत्थर निवासी 25 वर्षीय राहुल पिता स्व. कन्हैयालाल बघेल, कटंगी रोड सिंहवानी मंदिर के पास निवासी 26 वर्षीय विक्रय पिता बिहारी चौरसिया और भैरोगंज महामाया वार्ड निवासी 25 वर्षीय अभिषेक पिता स्व. विनय बैस है, जिनके पास से पुलिस ने लगभग 45 हजार रूपये कीमत की 4.18 ग्राम मादक पदार्थ एमडी और डस्टन कंपनी का वाहन बरामद किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आरोपी राहुल को एक दिन की पीआर में लिया है। बालाघाट जैसे जिले में मादक पदार्थ गांजा का चलन तो चोरी छिपे चल रहा है, लेकिन एमडी जैसे बड़े और महंगे मादक पदार्थ को लेकर पुलिस भी अचंभित है। मादक पदार्थ एमडी के साथ सिवनी जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक अपूर्व भलावी, कोतवाली नगर निरीक्षक कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक पे्रदीप सराफा, अमित गौतम, कार्य. उपनिरीक्षक लक्ष्मीप्रसाद पटले, प्रधान आरक्षक ज्ञानीराम बाहे, आरक्ष्ज्ञक इरफान खान, राजू गौतम, गजेन्द्र माटे, शैलेष गौतम, उपेंद्र दांगी, प्रशांत बिसेन, पदमसिंह उईके एवं विनोद कुमरे की सराहनीय भूमिका रही।

45 हजार का एमडी और डस्टन कंपनी का वाहन बरामद

मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किये गये आरोपियो को लेकर कोतवाली में आयोजित पे्रसवार्ता में सीएसपी अपूर्व भलवाी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शहर के छोटे पुल के किनारे डेंजर रोड के पास आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ विक्रय करने पहुंचे सिवनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हे। जिनके पास से 45 हजार रूपये कीमत का मादक पदार्थ एमडी और डस्टन कंपनी का वाहन बरामद किया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। सीएसपी भलावी ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मादक पदार्थ एमडी को नागपुर के मोमिनपुरा से लेकर आये थे। जिसकी तस्दीक कर मादक पदार्थ एमडी के सप्लायरों की चेन को पकड़ा जायेगा। साथ ही पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि बालाघाट में वह यह मादक पदार्थ किसे सप्लाई करने आये थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.