मैदान के अभाव में अभ्यास भी नहीं कर पा रहे खिलाड़ी, संगठन ने दी चेतावनी
बालाघाट। देश के दूसरे नंबर की अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता बालाघाट के शहीद चंद्रशेखर हाकी मैदान में खेली जाती रही है, लेकिन दिसंबर 2019 के बाद से ये राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकी है जिसका कारण मैदान को टर्फ मैदान में बदलने का है, दरअसल 2019 के बाद इस मैदान को टर्फ मैदान में तब्दील करने का कार्य हो रहा है और सिर्फ नौ से दस माह में बनने वाला टर्फ मैदान अब तक नहीं बन पाया है।
आती है देश की नामचीन टीमें और हाकी खिलाड़ी
नेहरु स्पोर्टिंग्स क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय स्वर्ण कप हाकी प्रतियोगिता में देश की नामनीच टीमें और देश का प्रतिनिधत्व करने वाले खिलाड़ी आते है। यहां राउलकेला, जालंधर, केरला, उड़ीसा, दिल्ली, मुबई, जलगांव, इंदौर समेत अन्य टीमें आती है जिसके चलते ही बालाघाट की अखिल भारतीय प्रतियोगिता को दूसरा स्थान भी मिल चुका है, लेकिन मैदान के अभाव के चलते प्रतियोगिता नहीं हो पा रही है।
खिलाड़ी नहीं कर पा रहे अभ्यास
टर्फ मैदान बनाने के लिए शहीद चंद्रशेखर मैदान को पूरी तरह से उजाड़़ दिया गया है जिसके चलते हाकी खिलाड़़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल शहीद चंद्रशेखर मैदान के अलावा दूसरा कोई मैदान हाकी की तैयारी के लिए नहीं है।
7 करोड़ की लागत से बन रहा टर्फ मैदान
बालाघाट टर्फ मैदान में अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शहीद चंद्रशेखर आजाद मैदान को सिंथेटिक हाकी टर्फ मैदान बनाया जा रहा है और यह मैदान 7 करोड़ 26 लाख की लागत बनाया जा रहा है।
प्रतियोगिता कराने का किया गया प्रयास नहीं बनी बात
नेहरु स्पोर्टिग्स क्लब के अध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए मैदानों का निरीक्षण खेल अधिकारी के साथ किया गया लेकिन कोई भी मैदान हाकी के लिए उपयुक्त नहीं है। खेल मैदान नहीं होने के कारण इस वर्ष भी प्रयास किया गया कि उक्त प्रतियोगिता छोटे रुप में वारासिवनी कराया जाए जिससे परंपरा चलती रही लेकिन कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतियोगिता के लिए मना कर दिया। अध्यक्ष ने कहा कि मैदान की धीमी रफ्तार को लेकर जिले के आयुष मंत्री, आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक व जिला प्रशासन से बात करेंगे और निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने की मांग करेंगे। इस वर्ष नवंबर तक कार्य पूर्ण कर क्लब मैदान सौंपा नहीं गया तो मैदान में ही धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सचिव सुशील वर्मा, उपाध्यक्ष विजय वर्मा, सुब्रत राय, हाकी खिला?ी समेत अन्य मौजूद रहे।