अद्भुत मंदिर पेड़ की जड़ नहीं है मंदिर की न्यू नहीं है शिव मंदिर जाम कटंगी
बालाघाट। सार्वजनिक नवयुवक मेला समिति शिव मंदिर ग्राम जाम के अध्यक्ष गौरीशंकर राहंगडाले ने बताया कि हम वर्षों से शिव मंदिर की सेवा कर रहे हैं और यह मंदिर 500 साल पुराना है इसकी सेवा हमारे दादा परदादा करते आ रहे हैं उन्होंने यह भी बताया की मंदिर कैसे बना कब बना इसकी जानकारी नहीं है इस मंदिर की सेवा हमारे पूर्वज दादा परदादा करते आ रहे हैं इस मंदिर की छत में एक पेड़ लगा हुआ है जिसकी जड़ का कुछ पता नहीं और मंदिर की न्यू का भी पता नहीं मंदिर निर्माण में सीमेंट का काम नहीं किया गया है पेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया यह पेड़ भी वर्षों से लगा हुआ है यह हम देखते आ रहे हैं पेड़ काहे का है यह भी हमें नहीं मालूम आगे उन्होंने बताया कि यह कोई औषधि पेड़ है इसकी छाल एवं पत्ती खाने से बीमारी दूर होती है।
शिव मंदिर ग्राम जाम कटंगी सार्वजनिक नवयुवक मेला समिति शिव मंदिर ग्राम जाम के अध्यक्ष गौरीशंकर राहंगडाले ने यह भी बताया कि अभी 25 फरवरी दिन शुक्रवार से मंदिर में भव्य कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ यात्रा समाप्ति पर आरती संगीत प्रारंभिक उद्बोधन का कार्यक्रम होगा 25 फरवरी से कार्यक्रम 3 मार्च दिन गुरुवार तक लगातार चलते रहेंगे 3 मार्च को पांच कुंडली यज्ञ कथा पूर्णाहुति महाप्रसाद भंडारा आदि वितरण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मंदिर के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनने की अपील की गई है।