आंगनवाड़ी की कायाकल्प बदलने समाजसेवी ले रहें गोद
आओ आंगनवाड़ी गोद ले अभियान के तहत सुरभि नगर की आंगनवाड़ी केन्द्र को उज्जवल आमाडारे ने लिया गोद
बालाघाट। बालाघाट नगर के वार्ड नं.24 सुरभि नगर में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 52 को सामाजिक कार्यकर्ता उज्ज्वल आमाडारे के द्वारा गोद लिया गया एवं आओ आंगनबाड़ी गोद ले कार्यक्रम में उज्ज्वल आमाडारे के द्वारा 3 कुर्सी, ब्लैक बोर्ड 12 स्लेट चौक का डब्बा, 2 डस्टर, दो चम्मच, 2 सेनीटाइजर की बोतल दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर मीडिया प्रभारी अजय सुखदेवे, राजेश मड़के, अजय आसोले, खेमन्द्र गौतम, सचिन चोरिवार,यशवंत कारशरपे,शेखर बैस आंगनबाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती कंचना नायकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती तरुना शमा, आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती इंदिरा दौने, एवं हितग्राही, स्थानीय जन उपस्थित रहे।
भाजपा युवा नेता अजय सुखदेवे ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में हम मोदी जी के साथ है। आगे कहा कि यह हमारा दायित्व हैं की जो भी पोषणाहार बच्चों के लिए आता हैं हम उसकी गुणवत्ता को देखे व बच्चों को सही मात्रा में खिलाये, बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता रखे,खुशनुमा माहौल दे,बच्चों के साथ खेले। आगे कहा की सरकार के द्वारा आओ आंगनवाड़ी गोद ले कार्यक्रम के तहत में आंगनवाड़ी की कायाकल्प बदलेंगी साथ ही बच्चों को बेहतर सुविधा में मिल पायेगी। हम सब आगे आकर इस ओर कदम बड़ाना है तब ही हमारे आसपास की आंगनवाड़ी की कायाकल्प सुधर पायेगी।