मुलना उद्यान में नगरपालिका ने करवा दिया अतिक्रमण

 मुलना उद्यान में नगरपालिका ने करवा दिया अतिक्रमण



बालाघाट। नगरीय क्षेत्र में जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण अतिक्रमण का जाल पसरा है। शहर के चौक-चौराहों से लेकर प्रमुख मार्गो में अतिक्रमण की जद में मार्ग तो मार्ग संरक्षित स्थल भी चपेट में हे, बावजूद अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक कार्यवाही काम चलाऊ जैसी है जिसके कारण अतिक्रमण और बढ़ते जा रहा है और शहर के चौक-चौराहें एव सड़के सिकुड़ती जा रही है। बने रहो पगले, काम करेंगे अगले की तर्ज पर अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका की कार्यवाही कुछ ऐसी ही नजर आती है। नगदीय क्षेत्र के सबसके व्यस्ततम चौराहे, बस स्टेंड और रानी अवंतीबाई चौक पर पसरे अतिक्रमण को लेकर 22 फरवरी को यातायात विभाग और नगरपालिका ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कही से कुछ अतिक्रमण हटाने तो कुछ दिनो को बसों के आवागमन की दृष्टि से व्यवस्थित करने का काम किया। खासकर बस स्टैंड में स्थित फल विक्रताओं को दुकान की जगह से तीन फिट पीछे मुलना उद्यान में व्यवस्थित कर दिया है।

एकमात्र मुलना उद्यान को विकसित करने के बजाये अतिक्रमण करवा रही

जिले के दानवीर मुलना मैदान में नगरपालिका द्वारा फल विक्रेताओं को बिठाये जाने को लेकर जानकार इसे नपा द्वारा करवाये जा रहे अतिक्रमण बता रहे है। जानकारों का कहना है कि जिले के सबसक बड़े दानवीर स्व. दीनवान बहादुर मुलना के एकमात्र बस स्टैंड में बने उनके उद्यान को तत्कालीन कलेक्टर दीपक आर्य ने बसों के आवागमन के लिए ध्वस्त कर दिया था और इस उद्यान के तीनो छोर पर बनी बाऊंड्रीवॉल को तोड़ दिया थ वही अब नपा उनके खाली पड़े उद्यान को विकसित करने के बजाये अतिक्रमण करवा रही है लेकिन उद्यान को बनवाने और सौन्दर्यीकरण के नाम पर जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देकर मामले को टालने में लगे हे। जानकारी अनुसार बस स्टैंड में पोस्ट आफिस के सामने पानठेलों, फूल के ठेलों को यातायात के नाम पर हटाने का काम किया है तो वही बस स्टैंड में लगे फल के ठेलों को दानवीर स्व. दीवान बहादुर मुलना के तोड़ गये उजाड़ पड़े उद्यान में फल विक्रताओं का बसा दिया है। नपा की इस दोहरी कार्यवाही को लेकर पथ विक्र्रेताओं में आक्रोश है। पथ विक्रेता पप्पु राहंगडाले और बब्ली राय का कहना है कि पोस्ट ऑफिस के सामने सालों से वह अपना ठेला लगाकर व्यवसाय कर रहे हे जिस पर उनके परिवार का जीविकोपार्जन टिका है लेकिन हर बार अतिक्रमण के नाम पर नगरपालिका उन्हें हटाने का काम करती है लेकिन कोई वैकल्पिक स्थान मुहैया नही करवाती है ताकि वे वहां अपनी दुकान लगाकर बिना चिंता के व्यवसाय कर ले। आज फिर अतिक्रमण के नाम पर उनके ठेलों को हटाने का काम किया गया जिसके कारण उनकी दुकान बंद होने से आजीविका की समस्या हो गइ्र हे।

इनका कहना है

यातायात को व्यस्थित करने पोस्ट ऑफिस के सामने दुकान लगाने वाले पथ विक्रेताओं को दुकान हटाने की समझाईश दी गई वहीं बस स्टैंड में  ठेला लगाकर व्यवसाय कर रहे फल विके्रताओं को पीछे मुलना उद्यान के खाली पड़े स्थल पर व्यवस्थित कर दिया गया है। मुलना उद्यान के सौन्दर्यीकरण या उसे बनाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियो ंसे चर्चा बाद ही वह कुछ बता पायेंगे।

भुवनलाल लिल्हारे

कार्यालय अधीक्षक 

नगरपालिका परिषद बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.