इन्वर्टर ब्लास्ट होने से घर में लगी भीषण आग,
2 बाइक टीवी, फ्रिज जले, परिवार ने दीवार फांदकर बचाई जान
बालाघाट। शहर के वार्ड क्रमांक-15, बस स्टैंड के पास एक घर में इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट होने से वह ब्लास्ट हो गया, जिससे निकली चिंगारी भीषण आग में बदल गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना मंगलवार रात 12.10 बजे के करीब की है। इस आगजनी में चार मोटरसाइकिल, फ्रिज, टीवी सहित घर मे रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-15 निवासी विनय सैंडीमन उम्र-48 के घर में रखे इन्वर्टर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा कीमती सामान जल गया। विनय सैंडीमन ने बताया कि उनके परिवार में छह सदस्य है। बीती रात करीब 12 बजे मै जाग रहा था, बाकी सभी लोग सो रहे थे।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
इन्वर्टर ब्लास्ट होते ही पल भर में आग फैल गई, जिसमें इन्वर्टर के पास रखी चार बाइक, अंदर रखी टीवी, फ्रिज, एयर कंडिशन (एसी) सहित कइ्र महंगे सामान जल गए। इस आगजनी में उन्हें करीब 15 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। बताया गया कि आग इतनी बेकाबू थी कि परिवार ने घर के पिछले हिस्से में बनी बाउंड्रीवाल फांदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों तथा नपा के फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोइ्र हताहत नहीं हुई।
जान बचाने बेहद कम समय था
पेशे से मेडिकल रिप्रजेटेटिव विनय सैंडीमन ने बताया कि शॉट सर्किट के बाद जब इन्वर्टर में धमका हुआ तो पास रखे सामानों में आग इतनी तेजी फैली कि उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। धमाके की आवाज सुनकर सो रहे परिजन उठे। सबकी जान बचाने के लिए हमारे पास बेहद कम समय था। तत्काल घर के पीछे बनी दीवार फांदकर अपनी जान बचाई। आगजनी में नया फ्रिज सहित गृहस्थी का सामन जल गया। 12.30 बजे तक दमकल की दो गाडिय़ा पहुंची, जिसने स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाना चाहा। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जल चुका था।