नगरवाड़ा स्टेशन में ग्रामीण जनताओं ने रेल मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

 नगरवाड़ा स्टेशन  में ग्रामीण जनताओं ने रेल मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

ग्रामीण जनताओं ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से दी रेल मंत्री को चेतावनी




लामता। आज दिनांक 25 फरवरी को नगरवाड़ा स्टेशन में चांगोटोला क्षेत्र के लगभग 15 से 20 गांव के ग्रामीण जनताओं ने धरना प्रदर्शन कर रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक प्रशान्त कुमार को ए एस पी  विक्रांत डाबर ,आर पी एफ थाना प्रभारी सतीश कुमार  नायब तहसीलदार संदीप नागोसे एवं पुलिस बल के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौपा गया ।
    इस ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण जनता ने रेल प्रशासन एवं रेल मंत्री से मांग किये है कि अतिशीघ्र जबलपुर से गोंदिया पैसेंजर 15 दिवस के अंदर प्रारंभ  किया जावे ,अन्यथा आगामी समय मे ग्रामीण जनता द्वारा उग्र प्रदर्शन कर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा ।
    इस धरना प्रदर्शन में टीकमचंद जैन, विनोद बोथरा ,खिलेश्वर पटले ,किशन टेम्भरे ,सन्तोष राहंगडाले ,दीपचंद ठाकरे ,चंद्रकांत राहंगडाले ,जयराम उइके ,मालती मर्सकोले ,सलाम शाह , रमेश झरिया ,कपूर पटले ,हिम्मत दशहरे ,सोनू लाल उइके ,भोलाराम मड़ावी , अर्नामेटा सरपंच श्रीमती सुधा सोनी एवं ग्रामीण महिलाओ की उपस्तिथि सराहनीय रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.