घरों के सामने मचा कीचड़, नाली न बनने से खाली प्लाटों में भर रही गंदगी
बालाघाट। नगरीय प्रशासन द्वारा जहां नगर की स्थिति स्वच्छता की रैंकिंग में बेहतर लाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नगरीय क्षेत्र का दूसरा वार्ड वार्ड क्रमांक दो भटेरा चौकी गदंगी से सरोवर नजर आता है। इस वार्ड में जहां जगह-जगह खाली प्लाटों में गंदा पानी भरने से छोटे-छोटे तालाब की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे गदंगी व बदबू का आलम बना रहता है। इतना ही नहीं आवारा सूअरों की धमाचौकड़ी दिनभर बनी रहती है जो इस वार्ड की स्थिति को गंभीर बना रही है। वहीं रहवासी भी अब साफ-सफाई के लिए आवेदन निवेदन कर थक चुके है।
सूअर दिनभर करते हैं धमाचौकड़ी:
पंप हाउस गली वार्ड क्रमांक दो निचला क्षेत्र है, यहां पर नगरीय क्षेत्र का पानी एकत्रित होता है। जिससे इस वार्ड में हमेशा गदंगी का आलम पसरा रहता है। वहीं इस वार्ड में नालियों का निर्माण न होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और यहीं गंदा पानी खाली प्लाटों में जाकर जमा हो रहा है। खाली प्लाटों में जमा पानी में जहां गदंगी की स्थिति उत्पन्ना है वहीं आवारा सूअर इस गदंगी को वार्ड में जगह-जगह फैला रहे है।
मच्छर और बदबू से हो रही परेशानी:
वार्ड क्रमांक दो के रहवासियों के अनुसार वार्ड में जगह-जगह गदंगी होने के कारण मच्छर हमेशा ही परेशानी का कारण बने रहते है और मच्छरों के कारण मच्छरजनित बीमारियां डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया समेत अन्य बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। साथ ही दिन भर बदबू चलने के कारण श्वास संबंधी बीमारियों के साथ ही अन्य संक्रमत बीमारियों का खतरा भी वार्डवासियों पर मंडराता रहता है।
इनका कहना....
गंदा पानी सड़क पर आ जाता है जिससे आवागमन में असुविधा होती है। पानी निकासी का साधन न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका से कचरा वाहन तो आता है, लेकिन गदंगी की साफ-सफाई के लिए इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है।
-बीएल मडाबी, रहवासी, वार्ड क्रमांक दो।
इनका कहना...
घरों के सामने खाली प्लाटों में गंदा पानी भरा हुआ है जिसके निराकरण के लिए आनलाइन शिकायत भी की गई है लेकिन इस ओर नगर पालिका का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदा पानी भरा रहने से मच्छरों से काफी परेशान हो रहे है और बीमार होकर अस्पताल जाते रहते है। नगर पालिका द्वारा गदंगी फैलाने वाले खाली प्लाटों पर कार्रवाई करने की बात तो कहीं जाती है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है और नालियों का निर्माण भी नहीं किया जा रहा है।
-सुरेश तवाड़े, रहवासी, वार्ड क्रमांक दो।
इनका कहना......
नगर पालिका द्वारा वार्डों में सफाई का कार्य किया जा रहा है और खाली प्लाटों में गदंगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आपके द्वारा वार्ड क्रमांक दो में खाली प्लाटों में जमा गदां पानी, कीचड़ और गदंगी होने की जानकारी दी गई है। इसे दिखवाकर साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा और पानी निकासी के इंतजाम किए जाएंगे।
सूयप्रकाश उके, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर पालिका।