खनिज विभाग की मिली भगत से मायॅल ठेकेदार यूनियन नेता और अधिकारी हो रहे मालामाल
बालाघाट। तिरोड़ी अंतर्गत हीरापुर के जंगल में पिछले लंबे समय से मैगनीज खनन कर रातों-रात बाहर परिवहन करने का सिलसिला जारी है। जंगल में हो रहे खनन से सैकड़ों पेड़ नष्ट हो गए है।दरअसल, वन विभाग के हीरापुर बीट नंबर 771 और ग्राम जामरापानी वन बीट में मैगनीज खनन किया जा रहा है।ठेकेदारों द्वारा बिना लीज के राजस्व भूमि से कर मैगनीज खनन कर वैद्य लीज भूमि में डंप कर रहे है।इसकी शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इस संबंध में जुनैद पिता उम्मेद खान वार्ड नंबर 18 निवासी ने बताया कि माइन मैनेजर जितेन्द्र पानतावने, सर्वेयर नीरज पसीने द्वारा सेटेलाइट मेप को आधार बनाकर लीज स्वीकृत हो गई। कहा जा रहा है इनके संरक्षण में पोकलेन मशीन एवं डंपरां से लाल पहाड़ी खसरा नंबर 272 रकबा 12.294 हेक्टेयर, खसरा नंबर 273/1 क, खसरा नंबर 287, 288 लगभग 12 एकड़, 289/22 रकबा 10.836 हेक्टेयर और रकबा 27.437 हेक्टेयर वन विभाग का कब्जा के समीप खांदीटोला हीरापुर रोड में स्थित राजस्व भूमि में मैगनीज का उत्खनन कर डंपरों से मैगनीज परिवहन कर खदान ले जाकर डंप कर रहे है।उन्होंने बताया कि मॉयल के पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा कई स्थानों पर मैगनीज उत्खनन कर बड़े-बड़े जानलेवा गढ्ढे खोद दिए गए है। इन गढ्ढों में कोई भी व्यक्ति या पालतू, जंगली जानवर गिर सकते है जिसके कारण वह घायल हो सकता है या मृत्यु भी हो सकती है।खदान जहां कार्य हो रहा है उसके समीप वन विभाग का हीरापुर बीट नंबर 771 का जंगल है।उक्त जंगल के पेड़ों पर मिट्टी का डंप करके नष्ट कर दिया गया है और डंप की शील्ड बरसात में बहकर जंगल में फैल रही है जिसके चलते छोटे पेड़ नष्ट हो रहे है।वहीं खांडीटोला हीरापुर रोड पर स्थित राजस्व भूमि से मैगनीज का उत्खनन किया जा रहा है।उक्त भूमि के समीप हीरापुर बीट नंबर 771 में सागौन का प्लांटेशन रोपित है। उन सागौन पेड़ों से मात्र दो से तीन फीट की दूरी तक खुदाई करने ने उन पेड़ों की जड़े तक दिख रही है।ऐसे में बरसात में मिट्टी के कटाव से उन पेड़ों का जड़ सहित गिर जाएंगे।
यहां पर की शिकायत
मामले की शिकायत रामकिशोर कावरे आयुष एवं जल संसाधन मंत्री, गौरीशंकर बिसेन पूर्व मंत्री एवं विधायक, सचिव खनिज मंत्रालय खनिज विभाग अरेरा हिल्स भोपाल, डायरेक्टर्स भारतीय खान ब्यूरो, कमला नेहरू नगर जबलपुर, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अरेरा कालोनी भोपाल,कलेक्टर बालाघाट, पुलिस अधीक्षक बालाघाट, मुख्य वन संरक्षक बालाघाट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तिरोड़ी और नगर निरीक्षक पुलिस थाना तिरोड़ी से की है।