बालाघाट की शैली रजक ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ की 1करोड़ बीस लाख रुपए की धोखाधड़ी
बालाघाट। इंदौर में रहकर शैली रजक पिता रमेश कुमार रजक वार्ड नंबर 15 गांधी चौक बैहर बालाघाट ने 10 वर्ष साथ में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड प्रवीण बडख़ाने पिता हेमराज जिसको वह पति बताती है के साथ मिलकर इंदौर में रहने वाली एक छात्रा से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर एक करोड़ 20लाख रुपए की धोखाधड़ी की है ,जिसमें शैली रजक बालाघाट और प्रवीण बडख़ाने निवासी भोपाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर शैली रजक और प्रवीण बढख़ाने पर धारा 406, 409, और 420 के अंतर्गत एफआईआर पंजीबद्ध कर पुलिस की तत्परता से हरियाणा जा कर दोनों को गिरफ्तार कर विजयनगर थाना इंदौर लाया गया जहां से उन्हें कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमांड पर लिया गया ।
शैली रजक जिस प्रवीण बडख़ाने को अपना पति बताती है जबकि अभी यह सही जानकारी लगी ही नहीं है कि वह पति है या ब्वॉयफ्रेंड। यह लोग विगत कई वर्षों से इंदौर में एक साथ रह रहे थे प्रवीण बढख़ाने और शैली रजक ने इंदौर के ऑर्बिट मॉल में प्रोफिटमार्ट डॉट इन नाम से ब्रोकरेज फर्म की फ्रेंचाइजी ली थी जिसमें 1 वर्ष में पैसे दोगुने करने का लालच देकर उन्होंने पहले तो छात्रा को अपने जाल में फंसाया उसके बाद छात्रा और उनके कई रिश्तेदारों से लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपए लेकर दोनों फरार हो गए । छात्रा के रिपोर्ट करने पर खुलासा हुआ कि इन दोनों के साथ पराग जयसवाल इंदौर और गौरव भी शामिल है पुलिस ने पराग को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और गौरव को पकडऩे के लिए पुलिस टीम गठित कर उसे भी खोज रही है।
प्रवीण बडख़ाने ने इसके पहले भी अपने सगे जीजा जी से 14 लाख की धोखाधड़ी के साथ ही अपने जीजा के दोस्त से भी 15 लाख की धोखाधड़ी कर चुका है लेकिन रिपोर्ट नहीं करने की वजह से मामले का खुलासा नहीं हो पाया ।यह बात तब पता लगी जब छात्रा ने प्रवीण की बहन से व्हाट्सएप पर चैटिंग की तो उसकी बहन ने यह खुलासा किया जो इंदौर में ही रहती है और उनके पति इंदौर में डॉक्टर है। काली टी शर्ट में आरोपी प्रवीण बडख़ाने तथा पिंक टी शर्ट में पीछे शैली रजक पिता रमेश कुमार रजक बैहर गाँधी चौक बालाघाट दिनांक 13 मार्च 2022 को स्पेशल कोर्ट द्वारा पुलिस के पीआर मांगने पर 18 तारीख तक पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिसमे शैली रजक और प्रवीण बडख़ाने के घरों पर भी पुलिस दबिश देकर छानबीन कर सकती है।