15 को मौसम बिसेन के नेतृत्व में शक्ति समागम
बालाघाट। सृष्टि के संचालन के दो प्रमुख आधार है जो एक-दूसरे के पूरक है। इनमें से एक महत्वपूर्ण आधार है, मातृशक्ति तथा मातृशक्ति का भाव। मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन किसी समाज का आईना होता है। साथ ही किसी समाज की सभ्यता और संस्कार का मानक भी। ऐसा समाज ही आदर के योग्य होता है।
यह कहते है हुए युवा नेत्री मौसम बिसेन ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान हमारी परंपरा रही है। स्मृतियों में भी कहा गया है, जहां स्त्रियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते है और जहां स्त्रियों की पूजा नहीं होती उनका सम्मान नहीं होता, वहां किए गए समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हे। इसी पुण्य भाव को लेकर युवा नेत्री मौसम बिसेन के नेतृत्व में 15 मार्च को दोपहर 12 बजे स्थानीय कमला नेहरू सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शक्ति समागम, मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाली मात्र शक्तियों का स्वागत-सत्कार और सम्मान किया जाएगा। जहां बड़ी संख्या में मातृ शक्तियों से गौरवामयी उपस्थिति की अपील युवा नेत्री मौसम बिसेन ने की है। ताकि शक्ति समागम के माध्यम से मातृशक्ति के जन कल्याण के कार्य जन-जन तक पहुंच सके।