विशाल इनामी अखिल भारतीय कुश्ती दंगल एवं जिला केसरी कुश्ती दंगल का दो दिवसीय आयोजन 1अप्रैल को

 विशाल इनामी अखिल भारतीय कुश्ती दंगल एवं जिला केसरी कुश्ती दंगल का दो दिवसीय आयोजन 1अप्रैल को




बालाघाट। इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ बालाघाट द्वारा विशाल इनामी अखिल भारतीय कुश्ती दंगल एवं जिला केसरी कुश्ती दंगल का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। उक्त विषय की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष उमेद लिल्हारे ने दी है श्री लिल्हारे ने बताया कि 1 अप्रैल एवं 2 अप्रैल को दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

इसमें प्रथम पुरस्कार दो लाख एवं चांदी का गदा एवं द्वितीय पुरस्कार एक लाख एवं बालाघाट जिला केसरी के लिए जिला केसरी 72 वर्ष से ऊपर विजेता 25000 उपविजेता 7000 जिला शेरे 65 से 72 किलोग्राम वजन प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरस्कार छ: हजार व 57 से 64 किलोग्राम वजन जिला श्री के लिए प्रथम पुरस्कार 16000 एवं दितीय पुरस्कार 5000 रुपए, 50 से 56 किलोग्राम वजन जिला कुमार प्रथम पुरस्कार 11,000 एवं दितीय पुरस्कार 4000, 44 से 49 किलोग्राम वजन जिला अभिमन्यु प्रथम पुरस्कार 7000 एवं द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपए एवं  जिसमें 60 से 70 किलोग्राम वजन में इनाम 21000 मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पहलवान ही भाग ले सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.