वैश्य समाज महासम्मेलन के आनंद मेले का आयोजन 22 मार्च को

 वैश्य समाज महासम्मेलन के आनंद मेले का आयोजन 22 मार्च को 



 वैश्य समाज महासम्मेलन बालाघाट इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर अग्रसेन भवन में बैठक संपन्न हुई।

बालाघाट। वैश्य महासम्मेलन इकाई जिला बालाघाट के अध्यक्ष तपेश असाटी ने बताया कि आगामी 22 मार्च को युवा इकाई का जिला सम्मेलन ,आंनद मेले एवम सम्मान सामारोह का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है। 

 यहां यह बताया गया है की आयोजन प्रभारी श्रेयांश वैद्य को बनाया गया ।  अप्रेल माह में 1 अप्रेल से 15 अप्रेल तक क्रेश कोर्स ( केक,बुटीक एवम डांस) का आयोजन किया जाना है। जिसमे प्रभारी श्रीमती रितु माहेश्वरी , श्रीमती पूजा अग्रवाल एवम साक्षी कांकरिया को नियुक्त किया गया है।

बैठक में संरक्षक अभय सेठिया प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल णप्रभारी सुभाष गुप्ता सचिव संदीप नेमा उपाध्यक्ष महेंद्र भाई टांक वीरेंद्र जैन अजय गुप्ता एवम महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता श्रीमती स्वीटी वैद्य श्रीमती स्वेता नाहटा युवा ईकाई अध्यक्ष अक्षय कांकरिया प्रभारी गौरव माहेश्वरी प्रखर जैन सम्यक जैन करण वैद्य संभव चतुर्मेहता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.