रेलवे की ई टिकट की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, 23 टिकिट जब्त
बालाघाट। आनलाइन सेंटरों से बिना अनुमति और अधिकृत हुए बहुत से लोग रेलवे की ई टिकट का कारोबार कर रहे है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर रेल विभाग सख्त रवैया अपना रहा है और इसी के चलते मार्च माह में पूरे एक माह तक जिले में संचालित ऐसे आनलाइन सेंटर समेत अन्य संस्थान जहां पर रेलवे की ईटिकट बनाने का कारोबार किया जा रहा है जांच कर उनके अवैध होने पर कार्रवाई किया जाना है। जिसके चलते ही रेलवे सुरक्षा बल एक ऐसे ही मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोसरी टोला में की कार्रवाई:
रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत अवैध रुप से रेलवे ई-टिकट का कारोबार करने वाली दुकान फ्यूचर कंप्यूटर कोसरीटोला में दबिश दी गई। यहां पर जांच उपरांत अमित पिता पूरनलाल पंचेश्वर 25 वर्ष दुकान संचालक का लैपटाप चैक करने पर तीन लाइव टिकट 3172 रुपये व 20 नग ओल्ड टिकट 16 हजार 772 रुपये कुल 19 हजार 945 रुपये जब्त किए गए है।
अलग-अलग आइडी से बना रहा था टिकट:
प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक अवैध रुप से अलग-अलग आइडी से रेलवे की ई-टिकट बना रहा था। उन्होंने बताया कि रेलवे टिकट के लिए आइआरसीटीसी से पंजीकृत करना होता है जिसके बाद ही वैध रुप से टिकट का कार्य करने के लिए अधिकृत किया जाता है, लेकिन कोसरीटोला में संचालित कंप्यूटर पाइंट में आईसीआरसीटी से पंजीकरण किए बिना ही टिकट का कार्य किया जा रहा था जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।
लैपटाप जब्त कर दर्ज किया अपराध:
रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपित के विरुद्ध रेलवे की अपराध धारा 143 रेल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 23 नग ई टिकट एक लैपटाप को भी जब्त करने की कार्रवाई की है। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी ने बताया कि यह अभियान पूरे माह तक चलाया जाएगा जिससे की अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।