आयोग अध्यक्ष बिसेन की रंग लाईं मेहनत, सर्राटी जलाशय के लिए 26 करोड़ स्वीकृत

 आयोग अध्यक्ष बिसेन की रंग लाईं मेहनत, सर्राटी जलाशय के लिए 26 करोड़ स्वीकृत

निर्माण कार्य से हजारों एकड़ भूमि होगी सिंचित



बालाघाट। विधानसभा क्षेत्र बालाघाट अंतर्गत लालबर्रा, सर्राटी सिंचाई प्रणाली की नहरो और अन्य स्ट्रेक्चर समेत सीमेंट क्रांकीट लाइनिंग कार्य के लिए 26 करोड़ की स्वीकृति राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के अथक प्रयासों से मिली। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र और व्यक्तिगत माध्यम से भेंट की थी। आयोग अध्यक्ष बिसेन की इस रंग लाती मेहनत का परिणाम है कि अब क्षेत्र की लगभग 100 वर्ष पुरानी इस सिंचाई प्रणाली की दायी, बायी नहर तथा बकोडा वितरक नहर की हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी। उल्लेखनीय रहे इस प्रणाली की जीर्ण-शीर्ण नहर पुरानी होने के कारण रिसाव और टेल क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पाता। इसके कारण सिंचित होने वाली भूमि के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसे दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इसे प्राथमिकता से रखा।

अन्नदाताओं को मिलेंगी राहत: गौरीशंकर बिसेन

इसी क्रम में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के प्रयासों से गत वर्षों में 20 करोड़ की लागत से जलाशय की बंड या पार और वेस्ट वियर का पुन: निर्माण कार्य किया गया था। इससे जलाशय की भराव क्षमता में वृद्धि हुई और रिसाव भी कम हुआ। आगे, पुन: श्री बिसेन ने लाइनिंग, नहरों के जीर्णोद्धार, स्ट्रक्चर के लिए विस्तृत प्राक्कलन तैयार करवा कर  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन कार्यों के लिए राशि मंजूरी करवाई।  तदनुसार 26 करोड़ की स्वीकृत हुईं राशि से जलाशय की दायी, बायी नहरों एवं बकोड़ा वितरक नहर का अलग-अलग प्राक्कलन मुख्य अभियंता सिवनी से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारंभ हेतु निविदा अविलंब आमंत्रित होगी। इन कार्यों के पूरे हो जाने से अन्नदाताओं को काफी राहत मिलने की बात श्री बिसेन ने कही।

मुख्यमंत्री का आभार, किसानों में हर्ष

तत्संबंध में विधायक गौरीशंकर बिसेन ने किसानों को अवगत कराते हुए अनुरोध किया है कि, उपरोक्त कार्य मेरी प्राथमिकता है, जो अविलंब प्रारंभ किया जाएगा। संबंधित किसान धैर्यता का परिचय देकर इस निर्माण कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। ताकि हर खेत में पानी आसानी से पहुंच सके। इसके लिए प्रदेश सरकार और हमारे द्वारा भरसक प्रयास निरंतर किए जाएंगे। इस बात की जानकारी लगते ही क्षेत्र के किसानों ने हर्ष जाहिर कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक गौरीशंकर बिसेन का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.