5 दिन बितें नही हुआ जनपद सीईओ डेहरिया का स्थानांतरण

 5 दिन बितें नही हुआ जनपद सीईओ डेहरिया का स्थानांतरण



लालबर्रा। बिते 23 फरवरी का जनपद पंचायत लालबर्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया की लापरवाह कार्यप्रणाली जिस दिनांक से पदस्थ हुए हैं तब से अभी तक किसी भी सामान्य सभा एवं प्रशासकीय समिति की बैठक में हमेशा ही नदारद रहने, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से विषय अंतर्गत सीधे मुंह बात नहीं करने, जनप्रतिनिधियों का अपमान करने, जनपद क्षेत्र के रोजगार सहायक एवं सचिव को कालाबाजारी घूस लेने के लिए फोन करने, तथा जनपद अंतर्गत परफॉमेंस मद की राशि लेने के लिए उपयंत्री के ऊपर पैसे लेने के लिए दबाव बनाते है एवं पैसे लेते है। जनपद सदस्यों से 15 वॉ वित्त की राशि में कराये गए कार्य लेने आदि बातों से नाराज होकर जनपद पंचायत प्रधान किरण मरावी, उपप्रधान अशोक जायसवाल एवं दर्जनभर से भी अधिक जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोला और 2 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए स्थानांतरण की मांग की गई थी। लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी न ही उच्चाधिकारियों का उक्त मामले को संज्ञान में लिया गया ना ही किसी तरह का निरीक्षण किया गया है। अब यह देखना बाकी है कि समस्त जनपद सदस्य कौन सा रूख अख्तियार करते है या फिर चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की कहावत चरितार्थ होगी।

बैठक में हमेशा नदारत रहने वाले जनपद सीईओ डेहरिया के खिलाफ जनपद सदस्यों ने खोला मोर्चा

जनपद पंचायत के के सभाकक्ष में बुधवार को प्रशासकीय समिति की बैठक आयोजित की गई थी और बैठक मे सभी जनपद सदस्य उपस्थिति हो गये थे परन्तु जनपद पंचायत के सीईओ गौरीशंकर डेहरिया दोपहर 1 बजे तक बैठक में नहीं पहुंचे थे उनके अलावा अन्य विभाग के अधिकारी भी नही आये थे। जनपद सदस्यों ने करीब 1 घंटे तक सीईओ श्री डेहरिया का इंतजार किया परन्तु वे बैठक में नही पहुंचे जिसके बाद जनपद सदस्यों का आक्रोश बढ़ गया और कहा कि हरह बार की बैठक में सीईओ अनुपस्थित रहते है साथ ही रूपयो की मांग करने का आरोप लगाते हुए बैठक को स्थगित कर जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य नीचे आकर जपद कार्यालय के सामने सीईओ हटाओं, जनपद बचचाओं सहित अन्य नारे लाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चर्चा में जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों ने बताया कि जब से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डेहरिया लालबर्रा में पदस्थ हुए है ततब से अब तक किसी भी सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित नही रहते और जनपद की व्यवस्था भी खराब होने लगी है एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी अच्छे से बातचीत नही करते है साथ ही बार-बार जनप्रतिनिधियों का अपमान भी करते रहते है साथ ही यह भी बताया कि क्षेत्रीय सचिवों से रूपयों की मांग करने के लिए फोन करते है। वर्तमान में जनपद पंचायत कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका हे। ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकाीर के खिलाफ में जनपद सदस्यों ने सामूहिक रूप से प्रस्ताव लेकर जनपद कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया एवं 2 दिवस के अंदर सीईओ को जनपद लालबर्रा से नही हटाया गया तो जनपद पंचायत में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.