विश्व जल दिवस पर एवं स्व. श्री सुरेश कोचर की 74वी वर्षगांठ पर देवी तालाब में किया गया श्रमदान
बालाघाट। विश्व जल दिवस एवं स्व. श्री सुरेश कोचर की 74वी वर्षगांठ पर बालाघाट शहर कर शासकीय देवी तालाब में श्रमदान कर साफ सफाई की गई। उक्त कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी और वरिष्ठ जनों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश मरार, जीतू बर्वे, पी एल पुछिया, अधिवक्ता कलीम कुरैशी, राम मोटवानी, ठाकरे द्वारका चौधरी, नितिन मिश्रा समेत अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने श्रमदान कर शासकीय देवी तालाब में सफाई का कार्य किया।