श्री अमे शक्ति वारासिवनी द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती वारासिवनी कार्यक्रम का किया आयोजन

 श्री अमे शक्ति वारासिवनी द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती वारासिवनी कार्यक्रम का किया आयोजन 



वारासिवनी। श्री अमे शक्ति क्लब वारासिवनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती वारासिवनी करवाया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को मंच दिलाकर उनका हौंसला बढ़ाना था।  जिसमें 22 महिलायों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमे  प्रथम विजेता के रूप स्मृति ऐयरपुडे, प्रथम रनरअप फेयरी सोमानी एवं द्वितीय रनरअप रश्मि बिसेन रही इसमें निर्णायक की भूमिका में श्रीमती अर्चना गुप्ता, डॉक्टर कृतिका शास्त्री, श्रीमती ऋतु माहेश्वरी एवं श्रीमती सोनिया गढ़ी रही। वही मुख्य अतिथि के रूप डॉक्टर रागनी पारधी, डॉक्टर स्मिता तथोड एवम अल्पना सोनी जी रही पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमे शक्ति की पूरी टीम पूनम झा,मोनी बिसेन,उषा अरोड़ा, शीतल अरोड़ा, रीना खंडेलवाल, मीना रजवानी,अनु अग्रवाल सुनीता सोनी व निर्मला पिरमानी का भरपूर सहयोग रहा अध्यक्ष पूनम झा ने सभी अतिथियों एवम निर्णायको को धन्यवाद देते हुए आगे भी सभी से सहयोग  की अभिलाषा व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.