दुल्हापुर में परमात्मा एक सेवक सम्मेलन का हुआ आयोजन

 दुल्हापुर में परमात्मा एक सेवक सम्मेलन का हुआ आयोजन

नशा बंद करें, नशा से शरीर होता है खोखला और परिवार बर्बाद- गोविंद राव

13बीएएल-21-संबोधित करते हुए अतिथि। 

13बीएएल-22-कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं, बच्चे सहित अन्य।





चरेगांव। लांजी तहसील के ग्राम दुल्हापुर मानव मंदिर में परम पूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल लांजी के तत्वधान में परमात्मा एक सेवक सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम गढ़चिरौली जिले के प्रमुख मार्गदर्शक डा. गोविंद राव दोनारकर की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान में सेवक सेविकाएं मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. गोविंद राव दोनाकर ने कहा कि नशा किसी भी तरह हो उसे नहीं करना चाहिए।नशा करने वाले का शरीर अंदर से खोखला हो जाता है और ऐसे में उसका परिवार भी बर्बाद होता है।नशे पर पाबंदी करते हुए अच्छा जीवन जीने का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में मेहनत मजदूरी करने वाला एक ही व्यक्ति है और वह नशा करता है।ऐसे में उसे कुछ हो जाता है परिवार की हालत दयनीय हो जाती है यानी खाने पीने की समस्या होने लगती है।इसीलिए नशा करने से बचे और नशा दूसरों नहीं करने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में लांजी तहसील, किरनापर, गोंदिया, बालाघाट, नागपुर सहित अन्य जगह से करीब 15 हजार सेवक सेविकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.