वीडियोकॉन कंपनी के द्वारा होली के पावन पर्व पर आरके रेडियो के संचालक विकास जसवानी को सम्मानित किया गया
बालाघाट। आरके रेडियो के संचालक विकास जसवानी जोकि डीलर हैं वीडियोकॉन डीटीएच कंपनी के उन्हें आज वीडियोकॉन कंपनी के द्वारा होली के पावन पर्व पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए सतीश जसवानी राजू सोनी राकेश सिंगारे मनोज छाबड़ा राहुल बघेल धर्मेंद्र कुरील उपस्थित रहे तथा विकास जसवानी को शुभकामनाएं दी।