तिरोड़ी नांदी-सावरी के बीच खेत में प्रेमी युगल ने कुंए में कुदकर की आत्महत्या

 तिरोड़ी नांदी-सावरी के बीच खेत में  प्रेमी युगल ने कुंए में कुदकर की आत्महत्या





    कटंगी। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम नांदी और सावरी के बीच मुख्य सड़क मार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर खेत में बने कुंए में एक प्रेमी युगल ने कुदकर आत्महत्या कर ली है. घटना बुधवार की दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है तो वहीं शाम 5 बजे पुलिस ने युवक और युवती दोनों का कुंए से शव बरामद कर लिया है. प्राप्त जानकारी अनुसार खांदीटोला निवासी युवक खोमेश वर्मा और डोंगरगांव निवासी युवती अश्विनी देवेश्वर के बीच प्रेम प्रंसग था। पंरतु यह दोनों अपने परिवार में इस बात का जिक्र नहीं कर पाए और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. दरअसल, युवती का अन्य स्थान पर विवाह तय हो चुका था इससे पूर्व ही युवती ने युवक के साथ मिलकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पूर्व युवक और युवती ने अपने-अपने मोबाइल में स्टेटस के जरिए आत्महत्या करने की सूचना दी और फिर कुंए में छंलाग लगा दी. युवती के मंगेतर ने स्टेट्स देखकर पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचकर युवक और युवती का शव दोनों मोबाईल और एक मोटरसाईकिल भी बरामद की है. घटना की सूचना मिलने पर कटंगी और तिरोड़ी दोनों ही थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.