दानपात्र सेवा संगठन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को किया गया सामग्री वितरण
बालाघाट। दिनांक 8/3/ 2022 को वारासिवनी क्षेत्र में झोपड़पट्टी में रह रहे श्रीमती अविना शेन्डे, श्रीमती बहुगन शेन्डे, श्रीमती मानी कमले जी , जो की झोपड़पट्टी में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं इनके घर की स्थिति भी ठीक नहीं है, यह छोट मोट कामकाज कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, और अभी कुछ समय पहले ही इन तीनों महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है दानपात्र सेवा संगठन को सूचना मिलते ही टीम उनसे मिलने पहुंची एवं उनके छोटे-छोटे बच्चों के लिए बेबी किट (और उन्हें लालन-पालन के बारे में भी जानकारी दी गई), संपूर्ण परिवार के लिए कपडे, जरूरत की सामग्री का वितरण दानपात्र सेवा संगठन एवं जन सहयोग से किया गया ।
हम आप सभी से अपील करते हैं कि अगर आपके आसपास वास्तव में कोई अगर जरूरतमंद व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना आप दानपात्र सेवा संगठन को कर सकते हैं दानपात्र सेवा संगठन हेल्पलाइन नंबर 9644444159