बिजली न होने से किसान खेतों की नहीं कर पा रहे सिंचाई

 बिजली न होने से किसान खेतों की नहीं कर पा रहे सिंचाई



बालाघाट। केंद्र व राज्य सरकार किसानों का उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय को दुगना करने, उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने तरह तरह की योजनाएं लाकर किसानों को सक्षम बनाने का दावा कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत में सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे है जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नही दी जा रही है तो वहीं जिले के ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र हैं। जहां किसानों के खेतों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। जिसके चलते किसानों को दोनों सीजन में सूखे की मार झेलनी पड़ रही है। जिसके चलते ही मंगलवार को बिरसा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजाटोला, रेलवाही सहित आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीणों ने खेतों में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाने से फसल खराब होने की शिकायत कर बिजली पहुंचाने की मांग की है।

15 से 20 वर्षों से कर रहे मांग: 

मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण जनसिह सिंह धुर्वे समेत अन्य बताया कि पिछले करीब 15.20 वर्षों से लगातार सिंचाई के लिए बिजली दिए जाने की मांग कर रहे हैं बावजूद इसके भी उनकी यह मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने क्षेत्र के समस्त किसान बरसात पर निर्भर है और विगत तीन वर्ष से सूखा प?ने की स्थिति में आर्थिक रुप से कमजोर हो गए है जिसके चलते ही उन्हें रोजी रोटी के लिए पलायन करना पड़ रहा है। जिसके चलते ही ग्रामीणों ने उनकी प्रमुख इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.