कलीपुतली चौक के समीप लगी ट्रांसफार्मर में आग
बालाघाट। दिनांक 22/03/2022 समय 1:50 बजे दोपहर में फोन द्वारा सूचना मिली की काली पुतली चौक शिवालय होटल के बाजू में ट्रांसफॉर्म में आग लगी है सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंच कर भीषण आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।
वाहन चालक
मगलू सिंह मंडावी
फायरमैन
भारत लिलहारे
गौतम ब्रह्म
उपस्थित थे