फीस जमा नहीं की तो कालेज ने एग्जाम में बैठने नहीं दिया

 फीस जमा नहीं की तो कालेज ने एग्जाम में बैठने नहीं दिया



बालाघाट। शक्ति विद्या मंदिर कालेज में एएनएम की तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्राओं को गैरहाजिरी फीस जमा नहीं करने पर इंटनशीप एग्जाम नहीं देने दिया गया। जिससे नाराज हुई छात्राओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है, लेकिन यहां पर भी अपर कलेक्टर के जवाब से छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची छात्राओं में से विद्या राहंगडाले, कविता पटले समेत अन्य ने बताया कि शक्ति विद्या मंदिर कालेज की वे तीसरे वर्ष की छात्राएं है और उन्होंने पूरी फीस भी जमा की है। उन्होंने बताया कि कालेज प्रबंधन द्वारा इंटनशीप के लिए उनसे 17 हजार रुपये मांगे गए थे और कहा गया था कि दो माह तक पढ़ाई करवाई जाएगी लेकिन एक माह भी कॉलेज नहीं लगाया गया है। साथ ही छात्राओं ने इंटनशीप के 12 हजार और क्लीनिकल के पांच हजार रुपये इस तरह 17 हजार रुपये पूरे दिए गए है। बावजूद इसके आज जब छात्राएं इंटनशीप एगजाम देने पहुंचे तो उनसे गैरहाजिरी फीस अतिरिक्त 08 हजार और दो हजार अतिरिक्त मांगें गए जिसे देने से समस्त छात्राओं ने मना कर दिया जिसके बाद उन्हें एग्जाम नहीं देने दिया गया है।

कम मिल रही छात्रवृत्ति भी मांग रहा कालेज प्रबंधन:

छात्राओं ने बताया कि एडमिशन के वक्त कहा गया था कि 50 हजार फीस लगेगी सालभर की जिसमें से 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रुप में देना होगा और 25 हजार रुपये फीस देनी होगी लेकिन छात्रवृत्ति 25 हजार के बजाय कम मिलने की स्थिति में कॉलेज प्रबंधन घर से ही फीस देने कह रहा है जो कि गलत है। जिसके चलते ही छात्राओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।यहां छात्राओं ने बताया कि अपर कलेक्टर से शिकायत करने के दौरान उनका व्यवहार छात्राओं के प्रति ठीक नहीं था।

हाफ मैराथन जीतने डेढ़ सौ धावकों ने लगाई दौड़: 

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस के मौके पर बुधवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ व सुभाष सेना के संयुक्त तत्वावधान में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें डेढ़ सौ धावकों ने हिस्सा लिया।हनुमान चौक से कायदी तक 21 किमी दौड़ लगाकर निधि व दीपक ने प्रथम स्थान पाया है। मैराथन में युवक-युवतियों ने 21 किमी दौड़ लगाई।रानी दुर्गावती चौक में मैराथन दौड़ में आगे आने वाले पांच युवक व तीन युवतियों को रेड रिवन देकर हनुमान चौक रवाना किया गया। जहां निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दौड़ जीतने वाले धावकों को पुरस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.