पुरानी पेंशन की मांग उठाना है एनपीएस की होलिका जलाना है
बालाघाट। समस्त एनपीएस योजना से जुड़़ी महिला शिक्षिकाओं एवं समस्त विभाग की महिला अधिकारियों ,कर्मचारियों से विनम्र आग्रह है कि दिनांक 17 मार्च 2022 को रात्रि 8 से 9 बजे हाई स्कूल बैहर के मैदान में एनपीएस रूपी होलिका का दहन किया जाकर पुरानी पेंशन की मांग को बुलंद करना है । आप सभी को पता है कि राजस्थान छतीसगढ़ और पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है हमे मप्र में भी इसके लिए दबाव बनाना है । इसके लिए मातृ शक्तियों को भी आगे आने का साहस दिखाना है। हम अपने बुढ़ापे में भी आत्मनिर्भर होकर और सम्मान से जी सकें इसके लिए अपने हक में आवाज उठाना है ।
अत: आप सभी मातृ शक्तियों एवं सभी एनपीएस धारी कर्मचारी शिक्षक से विनम्र आग्रह है कि एनपीएस रूपी होलिका दहन के इस कार्यक्रम में आप अपनी पूरी उपस्थिति के साथ सहयोग प्रदान कर अपनी आवाज बुलंद करें ।
निवेदक -
*श्री चंदन विश्कर्मा
श्री महेन्द्र नागेश्वर
श्री अनिल वाहने
श्री गीतेश रंगड़ाले
श्री अनिल बिसने
श्री मोहित मोहन श्रीवास्तव
श्री दिनेश पटले
श्री झामेश्वर गोकुलपुरी
श्री बी एस धुरवे
श्रीमती आर परते
एवं समस्त महिला
पदाधिकारी ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन