बाघ की मूंछ के बाल से नोटों की बारिश करने की थी तैयारी

 बाघ की मूंछ के बाल से नोटों की बारिश करने की थी तैयारी



वारासिवनी। बाघ की मूंछ के बाल से नोटों की बारिश कराने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपितों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है। वारासिवनी वन परिक्षेत्र की टीम बाघ की मूंछ के बाल के साथ एक सेवानिवृत सहायक उपनिरीक्षक समेत दो अन्य आरोपितों को पकड़ा है।इनके पास से 28 नग बाघ की मूंछ के बाल और एक कार जब्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे वन विभाग की टीम पूछताछ के लिए बालाघाट लेकर आ रही है।

वारासिवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया है कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर उनकी टीम ने लालबर्रा परिक्षेत्र के सिहोरा से बाघ की मूंछ के बालों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 28 नग बाघ के मूंछ के बाल एक आल्टो कार भी जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपितों में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी हरिलाल उइके 65 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 बालाघाट, भूपेंद्र मर्सकोले 37 वर्ष निवासी वार्ड नंबर एक बूढ़ी बालाघाट और सचेन्द्र नागेश्वर 35 वर्ष निवासी ग्राम नगपुरा तहसील लालबर्रा शामिल हैं। ये सभी आरोपित बाघ की मूंछ के बालों से नोटों की बारिश कराने के चक्कर में थे। तभी वन विभाग की टीम ने दबिश देकर इन्हें धर दबोचा।

चार दिनों से आरोपितों को पकडऩे में लगी थी वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाघ की मूंछ के बाल लेकर आने वाले हैं। चार दिनों से वन विभाग की टीम आरोपितों को पकडऩे की फिराक में घूम रही थी। गुरुवार की शाम को एक बार फिर मुखबिर से सूचना मिलने के बाद लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम सिहोरा के पास नाले पर घेराबंदी कर आल्टो कार में सवार तीन व्यक्तियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।वहीं उनके साथ का एक आरोपित मौके से फरार हो गया है।

जबलपुर के मुन्ना पठान से खरीदे थे मूंछ के बाल

वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि मुख्य आरोपित हरिलाल उइके पुलिस विभाग से सहायक उपनिरीक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए है।उन्होंने जबलपुर के मुन्नाा पठान से माह जून 2019 में लगभग 40 से 50 हजार रुपये में बाघ के मूंछ के बाल खरीदा थे। इनके साथ अन्य दो आरोपित भी शामिल थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मूंछ के बाल से तांत्रिक के माध्यम से नोटों की नोटों की बारिश कराने की फिराक में थे। इस अंधवश्विास को अंजाम देने से पहले ही आरोपित गिरफ्तार हो गए। एक आरोपित फरार था। जिसे वन विभाग की टीम ने हिरासत मे लिया है। अभी एक और आरोपित फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।आरोपितों के विरूद्ध वन अपराध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

इनका कहना ...

बाघ की मूंछ के बाल साथ गिरफ्तार हुए आरोपितों को न्यायिक अभियरक्षा में जेल भेजा गया है। तीनों आरोपितों को बाघ की मूंछ के बाल बेचने वाला व्यक्ति जबलपुर निवासी मुन्ना पठान भी गिरफ्तार कर लिया है।वन विभाग की टीम उसे जबलपुर से लेकर आ रही है। इससे बाघ शिकार मामले की तह तक जाएंगे।

- यशपाल मेहरा,वन परिक्षेत्र अधिकारी वारासिवनी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.