केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू के नेतृत्व में हड़ताल
बालाघाट। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आव्हान पर मजदूर एवं जनविरोधी नीतियों को वापस लेने और निजीकरण रोकने की मांग को लेेकर सीटू युनियन के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व एमआर एवं खदान मजदूर श्रमिकों ने जिला अस्पताल पुरानी पानी टंकी के समीप दो दिवसीय धरना आंदोलन प्रारंभ किया। इस संबंध में कामरेड संतोष मंडलवार ने बताया कि केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी किसान विरोधी व जन विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आव्हान किया गया था जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में हड़ताल किया जा रहा है। सरकार से मांग की गई है शीघ्र मांगों को पूरा करें नहीं तो उग्र आंदोलन करने हमें बाध्य होना पड़ेगा।
इस दौरान सीटू युनियन अध्यक्ष वाय.आर बिसेन ने कहा कि केन्द्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। देश व प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ते जा रही है। सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।