लांजी के बोलेगाव में कैसे चल रहा चिटफंड?

 लांजी के बोलेगाव में कैसे चल रहा चिटफंड?



बालाघाट। बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोलेगांव में शोमेंद्र ककरायने नामक व्यक्ति द्वारा बहुत कम समय में लोगों से ली गई राशि को दोगुना करने के मामले में एक बार फिर मध्य प्रवेश विधानसभा ने जिले के आला अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। दरअसल आपको बताएं कि लांजी की विधायक हिना कावरे द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोलेगांव में अवैध चिटफंड कारोबार पर कार्यवाही की मांग को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया गया था।

2021 में उठाया था मुद्दा

इस मामले में बकायदा मध्यप्रदेश विधानसभा द्वार 9 अपै्रल 2021 को मामले को संज्ञान में लिया गया और 6 जून 2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालाघाट में पे्रषित किया गया था। लेकिन इस मामले में अब तक क्या कार्यवाही हुई इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी।

प्रदेशश् शासन ने मांगी जानकारी

चर्चा के दौरान लांजी विधायक हिना कावरे ने बताया कि उनके द्वारा चिटफंड के इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया था बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की एक और विधायक द्वारा मध्यप्रदेश के भीतर चिटफंड के मकडज़ाल पर विधानसभा में प्रश्र लगाया गया इसी तारतम्य में उनके द्वारा चिटफंउ पर उठाए गए सवाल को विधानसभा द्वारा संज्ञान में लेते हुए पुन: बालाघाट के आला अधिकारियों से इस बात की जानकारी मांगी गई है।

10 मार्च को आया पत्र

आपको बता दे कि 10 मार्च 2022 मध्यप्रदेश की विधानसभा द्वारा एक पत्र उपायुक्त सहकारिता विभाग बालाघाट को पे्रषित किया गया जिसमें कलेक्टर बालाघाट और पुलिस अधीक्षक बालाघाट से संपर्क कर विधानसभा को उक्त जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया।

कम समय में डबल पैसा

10 मार्च 2022 के पत्र के अनुसार लांजी विधायक हिना कावरे द्वारा 23 मार्च 2021 को विधानसभा के ध्यानाकर्षण में इस बात का मुद्दा उठाया गया कि कैसे कोई व्यक्ति कम समय में लोगों से लिए गए पैसे को डबल कर देता। 3 माह की माह में पैसे वापस करने के नाम पर चेक दिया जाता है और लोगों को वापस बुला कर चेक वापस लेकर पैसे देने की कार्यवाही की जाती है। इस पत्र में बकायदा इस बात से अवगत कराया गया है कि चिटफंड का यह कारोबार लांजी तहसील के अंतर्गत आने वाले बोलेगांव निवासी शोमेंद्र ककरायने नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है।

कई तरह के उठ रहे सवाल

देखना अब यही है कि जिले के आला अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा मांगी गई जानकारी का क्या जवाब दिया गया है कैसे कोई व्यक्ति बहुत कम समय में लोगों को पैसे दोगुने और तिगुने करके दे देता है। देश की सबसे बड़ी बैकिंग व्यवस्थ भी यह सब नही कर पा रही है फिर कैसे कोई व्यक्ति अकेला अपने दम पर यह सब कर रहा है कौन सा कुबेर का खजाना उसके हाथो में लगा है कोरोना संक्रमण काल के दौरान जहां आम आदमी के साथ-साथ बड़ी-बड़ी संस्थाएं वित्तीय घाटे के दौर से गुजर रही है ऐसे में यह सब कुछ कैसे संभव है।

धड़ल्ले से लगा रहे लोग पैसा

मोबाइल पर चर्चा के दौरान लांजी विधायक हिना कावरे ने बताया कि बालाघाट जिले की नहीं मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के राज्यों से भी लोग लांजी बोलेगांव पहुंचकर धड़ल्ले से चिटफंड में पैसा लगा रहे है। इस विषय को उनके द्वारा विधानसभा में 1 वर्ष पहले ही ध्यान आकर्षित किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.