ग्रामीण के घर घुसा तेंदुआ, पेंच से रेस्क्यू करने आ रही टीम
बालाघाट। वारासिवनी मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम बोदलकसा में बीती रात 2 तेंदुए घुसे थे, जंगल से बाहर रहवासी क्षेत्र में साथ आये 2 तेंदुए में एक तेंदुआ एक ग्रामीण के घर से बकरी का शिकार कर उसे ले भागा। जबकि दूसरा तेंदुए की घर के कमरे में प्रवेश कर जाने पर परिवार ने कमरे को बंद कर दिया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद वारासिवनी परिक्षेत्र सहित विभाग का उडऩदस्ता ग्राम पहुंचा, लेकिन अभी भी तेंदुआ घर मे ही है। मिली जानकारी अनुसार घर मे बंद तेंदुए के रेस्क्यू के लिए पेंच से विशेषज्ञों की टीम आ रही है। इन दिनों जिले में वन्यप्राणी तेंदुए का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। गत दिनों लामता में भी बकरियों के शिकार किये जाने का मामला सामने आया था। फिलहाल अभी गांव में तेंदुए को लेकर विभाग और ग्रामीण सभी मे खासी हलचल है।