यूक्रेन से बालाघाट पहुंची मुस्कान,

 यूक्रेन से बालाघाट पहुंची मुस्कान, 




बालाघाट। रूस और यूक्रेन के बीते सात दिनों से चले आ रहे युद्ध में वहां फंसे मेडिकल के भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने की जदोजहद के बीच सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी, रोमानिया, पौलैंड  सीमा से भारतीयों को सुरक्षित ला रही है। इसी कड़ी में यूक्रेन में फंसी जिले की 2 बेटियों के परिजन बेटियों के वापसी का इंतजार कर रहे थे।

यहां यहां बताया जाना की  हंगरी से बेटी मुस्कान सुरक्षित दिल्ली पहुंच गई और रात्रि में दिल्ली पहुंची मुस्कान गौतम एमपी भवन थी फिर वाहा दिल्ली से नागपुर पहुंची और देर रात 11 बजे बालाघाट पहुंची परिवार उसे नागपुर से लेकर बालाघाट पहुंचा जबकि दूसरी बेटी प्रगति ठाकरे के भी रोमानिया से जल्द ही पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बेटी मुस्कान के सुरक्षित देश लौटने पर खुशी जाहिर की है। जहां कुछ समय तक उनकी मां की आंखों में बेटी का इंतजार था, उसी आंखों में आज खुशी देखी गई। बेटी मुस्कान ने भी बालाघाट पहुंचने पर सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.