वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी सुरेंद्र शुक्ला का निधन से शोक
बालाघाट। जिले के पूर्व जिला अधिवक्ता संघ बालाघाट के अध्यक्ष और समाजसेवी शासकीय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र शुक्ल का आज सुबह निधन हो गया। विगत कुछ समय से वे आश्वस्त चल रहे थे। वे बास्केटबॉल के नेशनल खिलाड़ी थे। एक खिलाड़ी के साथ ही ब्राह्मण समाज और सामाजिक क्षेत्र में उनका हमेशा योगदान रहा। वे अपने पीछे माँ, भाई, पत्नी, पुत्र और 2 पुत्रियों को छोड़ गए। जिनका अंतिम यात्रा आज दोपहर 2 बजे निज निवास स्थान दीनदयाल पुरम से मोक्षधाम के लिए रवाना होगी।