मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
मायल की ब्लास्टिंग से मकानों में आ गईं दरारें।
हैवी ब्लॉस्टिंग का विरोध अभी भी जारी
पुरानी तिरोड़ी में 29 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण।
तिरोड़ी। तिरोड़ी में मायल की ब्लास्टिंग से आधा सैकड़ा से अधिक मकानों में दरारें आ गई है। जिससे मकान कब धराशायी हो जाए कुछ कहना मुश्किल है। ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग बंद कराए जाने की मांग को लेकर कर्मिक हड़ताल पर बैठ गए है। लेकिन 29 दिन बीतने के बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को धरनास्थल से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार रायसिंग कुशराम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अक्षय राऊत, चंद्रशेखर राणा सहित अन्य ने बताया कि पुरानी तिरोड़ी वार्ड नंबर एक और दो के स्थायी नागरिक है। मायल की दक्षिण में छह नंबर की खदान में मायल प्रबंधन नागरिक आबादी से 70 से 80 मीटर की दूरी पर ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे कच्चे मकानों में दरारें आ गई है और उनकी नींव कमजोर होने लगी है। मकान इतने कमजोर हो गए है किसी समय धराशायी हो सकते है।हड़ताल को 29 दिन बीतने के बाद भी मायल की तरफ से न तो कोई अधिकारी आए है और नहीं कोई जनप्रतिनिधि उनकी समस्या की ओर ध्यान दे रहे है।हड़ताल कर रहे लोगों का कहना है कि तिरोड़ी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना से किसी का पक्का आवास नहीं बना है।क्योंकि तिरोड़ी पंचायत में आर्थिक जनगणना वाला डाटा का सर्वर नहीं जुड़ पाया है।उसके बाद भी मायल ब्लास्टिंग कर रहा है और ऐसे में मकान धराशायी होने पर गरीब लोग कहा से मकान बना पाएंगे। जब तक मांग नहीं होगी पूरी धरना रहेगा जारी
ग्रामीण सचिन बनकर, संजय खरोले, नरेंद्र राणा, प्रकाश खरोले, प्रकाश खरोले, शारूक खान का कहना है कि मायल द्वारा जब तक मकान वाले एरिया में ब्लास्टिंग बंद कर नहीं देते है। तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 29 दिन बीतने के बाद उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए कोई जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी वर्ग नहीं आए है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
भाजपा उपाध्यक्ष तिरोड़ी मंडल फिरोज खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी तिरोड़ी की जनता ने पिछले 3 महीनों से तिरोड़ी मॉयल प्रबंधन के साथ-साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था फिर भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है,साथ ही नेता मुलकराज आनंद ने कहा कि तिरोड़ी के वार्ड नंबर 1 व वार्ड नंबर 2 की जनता के साथ सभी तिरोड़ी वासियों को मिलकर यह लड़ाई लड़नी चाहिए।