दुकान में लगी भीषण आग, बालाघाट फायर बिग्रेड द्वारा बुझाई गई आग
बालाघाट। दिनांक 18 /3/2022 को बालाघाट नगर पालिका के सी.एम.ओ श्री सतीश मटसेनिया जी द्वारा सूचना दी गई थी कि गोंदिया में दुकान में भीषण आग लगी है। सूचना प्राप्त करते ही सी.एम.ओ सर, स्वास्थ्य विभाग के सूर्य प्रकाश यूके जी ,कमलेश नानेश्वर जी, संदीप सोनकर जी के मार्गदर्शन पर बालाघाट की फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया एवं गोंदिया की फायर ब्रिगेड,अदानी फायर ब्रिगेड,आमगांव फायर ब्रिगेड, गोरेगाँव फायर ब्रिगेड ,तिरोडा फायर ब्रिगेड, भी उपस्थित रही।
सभी फायर ब्रिगेड के पायलट एवं फायर मैन ने एक दूसरे की मदद कर, बिना अपनी जान की परवाह किए बिना इस बहुत बड़ी दुर्घटना पर काबू पाया ।
बालाघाट से पायलट
नंदकिशोर बारमाटे
फायर मैन
भारत लिल्हारे
गौतम ब्राह्ममे
उमेश ठाकरे
राहुल वैद्य
द्वारा आग पर काबू पाया गया