बालाघाट बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल कल से
बालाघाट। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी सहायता कार्यकर्ता संगठन ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर ज्ञापन सौंपा है इस संबंध में संगठन की अध्यक्षा योगिता कावरे ने बताया की 10 मार्च से 5 सूत्री मांगों को लेकर देशव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ है जिसमें बालाघाट के संगठन की ओर से 16 मार्च को अनिश्चितकालीन हड़ताल बस स्टैंड में की जाएगी जब तक शासन प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता तब तक के अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ताओं को मांगों को लेकर कई बार केंद्र सरकार राज्य सरकार को ज्ञापन दिया गया जिस पर केंद्र सरकार राज्य सरकार के द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया जिसकी तारतम्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अपनी मांगों को लेकर 16 तारीख से काम बंद ताला बंद हड़ताल में रहेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी