राज्य शिक्षा नोडल अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह तोमर जी का जिला कराटे संघ द्वारा किया गया सम्मान

 राज्य शिक्षा नोडल अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह तोमर जी का जिला कराटे संघ द्वारा किया गया सम्मान  



बालाघाट। जिला कराटे संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले के सभी शासकीय स्कूलों में बालिका आत्मरक्षा का प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिया जा रहा है  जिला कराटे संघ के सभी कराटे प्रशिक्षक सभी विकास खंडों में कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं अत: उक्त प्रशिक्षण का निरीक्षण करने के लिए राज्य शिक्षा नोडल अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह तोमर जी मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष जिनका सम्मान जिला कराटे संघ द्वारा होटल चंदेला में स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रुप से बालाघाट जिला कराटे संघ के अध्यक्ष श्री तपेश असाटी उपाध्यक्ष श्री अजय गुप्ता श्री देवेंद्र सिंह चंदेल श्री मधुकर हरपाल श्री आदित्य पंडित सचिव श्री कृष्ण दास गोंदुडे एवं सह सचिव श्री रूपेंद्र बनकर श्री दिनेश कोरे जिला कराटे संघ के ब्लैक बेल्ट सीनियर प्रशिक्षक सूर्यकांत बिसेन गणेश बोपचे लक्की मड़ावी आकाश झा इंद्र कुमार राऊत कुलदीप सिंह उईके लवलीना शेट्टी वर्षा चंदेलवार संजू मेश्राम संगीता मराठा रूपल गौतम इस हर्ष के अवसर पर सभी सम्मिलित हुए इस अवसर पर राज्य शिक्षा नोडल अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह तोमर ने ग्राम जरेरा माध्यमिक स्कूल पथाड़वड़ा माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया जहां प्रशिक्षक लक्की मड़ावी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहां बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है अत: सभी प्रशिक्षकों के कार्य की प्रशंसा किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.