व्यापम घोटाला और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का ''युवा हल्ला बोल 11 को
जिला इंदौर के आन्दोलन का नेतृत्व डॉ. भूरिया स्वयं करेंगे।
बलाघाट। 08 अपै्रल 2022। मध्यप्रदेश में व्यापम (पीईबी) घोटाला पार्ट-2.0 और बेरोजगारी के खिलाफ मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में ''युवा हल्ला बोल आन्दोलन किए जाएंगे। यह आन्दोलन प्रदेश भर के जिला मुख्यालयो पर संपन्न होंगे। युवा हल्ला बोल आन्दोलन की शुरूआत पिछले दिनों 29 मार्च 2022 को प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में राजधानी भोपाल से व्यापम कार्यालय का घेराव कर हो चुकी हैं।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में व्यापम के माध्यम से जितने भी घोटाले किए गए हैं वह सब प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा ही पोषित हैं। अभी हाल ही शिक्षक वर्ग-3 का घोटाला सामने आया है, जिसके स्क्रीनशॉट वायरल हुए है ं, जिसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी तथा सरकार के मंत्री की भूमिका और संलिप्तता पाई गई है। आपने बताया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर एक नहीं अनेक घोटाले व्यापम के माध्यम से किए गए हैं, चाहे वह कृषि विस्ताकर भर्ती परीक्षा का मामला हो, पुलिस आरक्षक भर्ती का ही घोटाला क्यों न हो।
डॉ.विक्रांत भूरिया ने यह भी बताया कि ऐसे घोटाले और फर्जीवाड़े से प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा अवसाद से ग्रस्त होता जा रहा है, ऐसे में कई युवा अप्रिय कदम भी उठा लेते है । व्यापम फर्जीवाड़े के कारण पात्र लोग नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं जो अवसर प्राप्त कर अपने अभिभावकों का सहारा बनते।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया ने इस पर अपनी ओर से चिंता व्यक्त की है और प्रदेश में युवाओं की लड़ाई लडऩे का संकल्प लिया है। भोपाल के साथ ही जिसका शंखनाद 11 अपै्रल को जिला मुख्यालयों पर होने वाले दूसरे चरण के ''युवा हल्ला बोल आन्दोलन से हो रही है। इस संबंध में प्रदेश कार्यालय से पूर्व में एक परिपत्र भेजकर जिलों को निर्देश भी भेजे गए हैं।
आपने जानकारी दी है कि वह स्वयं 11 अपै्रल को इंदौर जिला युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाले इस युवा हल्ला बोल आन्दोलन की अगुवाई करेंगे। साथ ही प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों पर होने वाले इन आन्दोलनों में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने हेतु जिलों के प्रभारी उपाध्यक्ष,महामंत्रियों तथा सचिवों को निर्देश प्रेषित किए गए हैं।