बोधीसत्व डां.बाबासाहेब आम्बेडकरजी की 131वी जयंति उनके जन्मस्थली महु इंदौर धुमधाम से मनाई गई।

 बोधीसत्व डां.बाबासाहेब आम्बेडकरजी की 131वी जयंति उनके जन्मस्थली महु इंदौर धुमधाम से मनाई गई।


बालाघाट। दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आंफ इंडिया, संस्था की "National Patron"महाउपासिका मीराताई आंबेडकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष आद.चंद्रबोधीपाटील,  समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष आद.भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर की प्रमुख उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।
संस्था के उद्देश्यों की पुर्ति करते हुए 10दिवसीय श्रामणेर शिविर एवम 10 दिवसीय उपासिका धम्म प्रशिक्षण शिविर इसके बाद डां.आंबेडकर नगर (महू)में दो दिवसीय13एवं14अप्रेल2022को समता सैनिक दल का राष्ट्रीय केंप अयोजित किया गया।दिनांक 13 की रात्री को सैनिकों एवं पदाधिकारियों द्वारा रैली के रुप में जाकर बाबासाहेब के स्मारक पर  स्थित उनकी प्रतिमा के सामने सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनकी मानवंदना की गई।रैली का नेतृत्व समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष व बाबासाहेब के पोते आद.भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर जी ने किया ।इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों में आद.भीमराव साहेब तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आद.चंद्रबोधी पाटीलजी, आप दोनों के सकारात्मक प्रयासों से पिछले 40 वर्षों से चला आ रहा विवाद समाप्त कर विरोधियों को मुंह तोड जवाब दिया गया।इस अवसर पर समता सैनिक दल के स्टाफ आफिसर एवं राष्ट्रीय सचिव आद.एस.के.भंडारे,म.प्र.,गुजरात,छत्तीसगढ़ के पालक मंत्री तथा राष्ट्रीय सचिव केंद्रीय शिक्षक बी.एच.गायकवाड़ गुरूजी, राष्ट्रीय सचिव विदेश विभाग आद प्रवीण निखाड़े मुबई,मप्र प्रदेश के प अध्यक्ष आद.चरनदास ढेंगरेजी,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केन्द्रीय शिक्षक तथा समता सैनिक दल के मेजर शांताराम वाघ,उत्तम प्रधान,बी सी सहारे प्रदेश कोषाध्यक्ष,वरिष्ट समाज सेवी आयकर अधिकारी राष्ट्रपाल बागड़े जी, जिलाध्यक्ष शुभम रायपुरे, एवम अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।दूसरे दिन जन्मभूमि से रैली निकालकर रैली का समापन सभास्थल हरीफाटक शा.उ.मा.वि.महू में हुआ। जहां बाबासाहेब के पोते भीमरावजी एवं चंद्रबोधी पाटील साहेब की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात मंच से प्रमुख अतिथियों का शुभेच्छा उद्बबोधन हुआं।इसके पहले शिविरार्थियों का मनोगत लिया गया।जिसमें शिविरार्थियों ने मनोगत में बताया कि उन्होंने दस दिन में जो बातें सीखी एवं सुनी और अनुभव की, इस आधार पर अगला जीवन धम्मानुरूप चलाने का निश्चय करते है। तत्पश्चात् आद.भीमराव साहब द्वारा अपने सारगर्भित भाषन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे पर बल दिया।तथा जन्मभूमि में चल रही  मनमानी एवं अनियमितताओं पर अपनी नाराजग़ी ज़ाहिर की। चन्द्र बोधी पाटीलजी द्वारा अपनी  बात रखते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बैठक कर हम संस्था में राष्ट्रीय,प्रदेश स्तर पर एकरूपता लाएंगे।काम करने वालो को मौका देंगे,मेरी उम्र हो चली और आने वाले दिनों में आद.भीमराव अंबेडकर साहब जो युवा भी है वे सारे काम काज समलेंगे। के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित नर्मदा आन्दोलन से जुड़ी आद.मेधाताई पाटकर जी ने अपने संबोधन में बताया कि देश में 2014 के बाद संविधान को कमजोर करने की पूरजोर कोशिश की जा रही है।हम संकल्प लेते हैं कि हम संविधान में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने देंगे सभी से आव्हान किया गया कि संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ सभी को आगे आकर लडऩा होगा। मप्र के पालक मंत्री बी एच गायकवाड़ गुरुजी ने संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ज्यादा से ज्यादा धम्म प्रशिक्षन शिविरों के आयोजनो हेतु आव्हान किया।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ढेंगरे जी नेअपने उद्बोबधन के माध्यम से दोनों राष्ट्रीय नेतागण भीमराव साहब एवम पाटिल साहब कोआस्वस्त किया कि दोनों पक्षो के कार्यकर्ता मिलकर 1+1=11 के हिसाब से कार्य कर संस्था के मुख्य उद्देश्य आदर्श बोद्ध समाज निर्माण में अपना सहयोग देंगे। अन्य अतिथि यो ने अपना शुभेच्छा उद्बबोधन दिया।वाघ सर, प्रधान सर,मोहनराव वाकोड़े जी द्वारा स्मारक समिति द्वारा की जा रही अनियमितताओं की जानकारी प्रदान की गई।आभार जिला अध्यक्ष शुभम रायपुरे  अध्यक्ष इंदौर ने माना। तथा कार्यक्रम का संचालन शान्ताराम वाघ सर ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत आदर्शों को पुष्प अर्पन कर तथा दीप प्रज्वलन कर की गई।पू.भंते एवं संघ के संघनायक भंते दिपंकर महाथेरो6 द्वारा त्रिशरण पंचशील ग्रहन कराया गया। उक्त समारोह में मप्र के विभिन्न जिलों से 2हजारो की संख्या में तथा बालाघाट से दो बसों से संस्था के  सैकड़ो कार्यकता शामिल हुये, जिसमे जिलाध्यक्ष एस एल रंगारे,जिला उपाध्यक्ष मंजू सूर्यवंशी,संघटक पूरनलाल मेश्राम,स्स्ष्ठ की ष्ठह्र केंद्रीय शिक्षिका साधना ढेंगरे, किरनापुर तहसील अध्यक्ष एवम महासचीव दुरेन्द्र सावनकर एवम लोकेश वैध,लांजी तहसील अध्यक्ष के के भालाधरे,बालाघाट तहसील अध्यक्ष एवम महासचिव चंद्रशेखर रामटेके,अमित वैध,खैरलांजी तहसील अध्यक्ष कैलाश भोरजार, उपाध्यक्ष लज्जु भोरजार ,जिला सचिव राजकपूर कामड़े खारा, जिला संगठक बी एल घलेकर एवम अन्य कार्यकता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.