नवजात शिशु से 16 साल के बच्चो के लिये जांच व उपचार शिविर 14 अपै्रल को

 नवजात शिशु से 16 साल के बच्चो के लिये जांच व उपचार शिविर 14 अपै्रल को


बालाघाट। प्रिय समाजसेवी साथियों 14 अप्रैल को  (गुरुवार /भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष में जैन हॉस्पिटल बालाघाट में नवजात शिशु से 16 साल तक के बच्चों का जांच व उपचार का शिविर लग रहा है इस शिविर में महाराष्ट्र एवं बालाघाट के प्रसिद्ध डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं बाकी बीमारियों के अलावा दातों की एवं आंखों की भी जांच की जाएगी पहली बार बालाघाट में शिविर में बच्चों की विशेष समस्या जैसे  पढऩे में कमजोरी, याद नहीं रहना , बहुत ज्यादा मोबाइल खेलना, गुस्सा करना, खाना नहीं खाना, आदि मनोवैज्ञानिक समस्याओं का भी जांच करेंगे, हर बच्चे को गिफ्ट प्रदान किया जाएगा।

आपसे निवेदन है शिविर के बारे में आस पड़ोस में जान पहचान में बता कर बच्चों की सेवा करने का लाभ लें

मानव सेवा में आपका साथी।

 तिलोकचंद कोचर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.