हजरत अब्दुल हकीम उर्फ हक्कुशाह बाबा दरबार में 28 वॉ रोजा
बालाघाट। दरबार हजरत अब्दुल हकीम उर्फ हक्कुशाह बाबा के अध्यक्ष ने बताया कि दरबार हजरत अब्दुल हकीम उर्फ हक्कुशाह बाबा रा.हाा. के दरबार में रमजानुल मुबारक का 28 वॉ रोजा दिन शनिवार को इफ्तार एवं मगरीब की नमाज का इंतजाम भी रखा गया है। तमाम रोजारों से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शरीख होकर सबाब हासिल करें। इस दरबार के सरपरस्त जनाब नजीर अहमद कादरी एवं मेम्बर अज्जू खान, वजीर खान व हाजी सुलेमान मेमन है।