माझी मछुआ समाज ने मनाई निषाद राज की जयंती
बालाघाट। माझी मछुआ समाज ने धूमधाम से मनाई महाराज निषादराज की जयंती इस अवसर पर बालाघाट जिले के माझी मछुआ समाज के द्वारा नगर के मोती गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां प्रमुख रूप से भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेडे एवं माझी मछुआ समाज के जिला अध्यक्ष मानक बर्वे सहित पदाधिकारी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में जिले भर के माझी मछुआ समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे इस संदर्भ में चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष मानक बर्वे ने बताया कि महाराजा निषादराज का जीवन प्रेरणादायक है। जिनका भगवान राम से मिलन हुआ हो उनकी महिमा वर्णन कोई नहीं कर सकता। उन्होंने सदैव भाईचारे बढ़ाने में विश्वास रखा है। आज निषाद समाज को शैक्षिक उन्नत होने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के लोगों से बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की अपील की।